Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsDPS School Students Embark on Educational Tour to Historical Sites

परिभ्रमण को लेकर छात्र-छात्राओं का दल हुआ रवाना

परिभ्रमण को लेकर छात्र-छात्राओं का दल हुआ रवाना

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायMon, 30 Dec 2024 11:27 PM
share Share
Follow Us on

बड़हिया, एक संवाददाता। नगर स्थित पेट्रोल पंप के समीप संचालीत डीपीएस स्कूल के छात्र छात्राओं का दल सोमवार को परिभ्रमण के लिए निकला। दो निजी बसों से निकले इस परिभ्रमण दल में 65 स्कूली छात्र छात्राएं शामिल थी। प्रस्थान कर रहे बस को स्कूल की संचालिका नीतू कुमारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। परिभ्रमण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संचालिका ने कहा कि विषयक ज्ञान के साथ ऐतिहासिक व पर्यटन स्थलों की भौगौलिक ज्ञान भी छात्र जीवन मे जरूरी है। जो विद्यार्थी जीवन को बखूबी प्रभावित करते हैं। भ्रमण के दौरान की स्थलीय जानकारी बच्चों में आजीवन के लिए ही संग्रह हो जाते हैं। जिसको ध्यान में रखकर हर वर्ष ही स्कूल द्वारा बच्चों को ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों का भ्रमण कराया जाता है। कार्यक्रम के सूची अनुसार छात्र पावापुरी, राजगीर और नालंदा के खंडहरों का अवलोकन करेंगे। परिभ्रमण दल में स्कूल के शिक्षक प्रमोद कुमार, गोपाल कुमार, गौरव पांडेय, सर्वेश्वर नायक, चंदा कुमारी, छोटी कुमारी, अंजलि कुमारी, मुस्कान कुमारी आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें