मारपीट में महिला घायल, करवाया इलाज
मारपीट में महिला घायल, करवाया इलाज

बड़हिया, ए.सं.। प्रखंड क्षेत्र के डुमरी गांव में मंगलवार को एक घरेलू महिला को घर के अंदर ही मारपीट कर घायल कर दिया गया। जिसकी जानकारी पाकर पहुंचे 112 की पुलिस टीम के द्वारा महिला को तत्काल रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक द्वारा उसका इलाज किया गया। महिला की पहचान डुमरी के वार्ड संख्या 12 निवासी संजीव कुमार की 22 वर्षीय पत्नी मानती देवी के रूप में हुई। जानकारी अनुसार महिला को उनके ही पति के बड़े भाई (भैसुर) राजकुमार साव ने मारपीट कर घायल कर दिया। साथ ही कमरे के अंदर बंद कर दिया। जिसे टीम 112 के द्वारा बंद कमरे से बाहर निकालकर इलाज करवाया गया। इस संबंध में पीड़ित महिला द्वारा थाना में आवेदन दिए जाने की तैयारी की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।