Hindi Newsबिहार न्यूज़लखीसरायDoctor has to investigate Corona the doctor said If you have to go to Patna the patient runs away

डॉक्टर साहब कोरोना की जांच करानी है, डॉक्टर बोले: पटना जाना होगा तो भागा मरीज

लखीसराय। सदर अस्पताल में सोमवार को सर्दी-खांसी शिकायत होने पर एक 40 वर्षीय महिला सदर अस्पताल इलाज को पहुंची। डा. राकेश कुमार व डा. डीपी यादव के पास पहुंची महिला ने कहा मुझे कोरोना की जांच करानी है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायMon, 16 March 2020 11:45 PM
share Share

लखीसराय। हिटी

सदर अस्पताल में सोमवार को सर्दी-खांसी शिकायत होने पर एक 40 वर्षीय महिला सदर अस्पताल इलाज को पहुंची। डा. राकेश कुमार व डा. डीपी यादव के पास पहुंची महिला ने कहा मुझे कोरोना की जांच करानी है। कोरोना की बात सुन दोनों चिकित्सक के साथ इलाज को लंबी कतार खड़े अन्य मरीज सकते में आ गए। इस दौरान सभी एहतियात बरतने लगे। चिकित्सक ने पूछा आपको क्या हुआ महिला ने बताया कि मुझे सर्दी-खांसी है।

चिकित्सक ने कहा दवा लिख देते हैं सर्दी-खांसी ठीक हो जाएगी। इस महिला ने बोला नहीं मुझे कोरोना का ही जांच कराना है। इस पर चिकित्सक ने कहा कोरोना वायरस की जांच सदर अस्तपताल में संभव नहीं है, आपको पूरे परिवार के साथ पटना जाना होगा। हमलोग आपके सपरिवार पटना भेजने की व्यवस्था कर देगें। इतना सुनते ही महिला अपनी पर्ची लेकर चिकित्सक कक्ष से निकलकर भाग गई। चिकित्सक डीपी यादव ने बताया कि महिला को साधरण सर्दी-खांसी था। कोरोना वायरस को लेकर लोगों मन बेवजह की भ्रांति बैठ गई है। जागरूकता फैलायी जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें