Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsDiversity in Unity Jawahar Navodaya Vidyalaya Celebrates Makar Sankranti with Inspirational Program

गोपी और प्राची के अनुभवों से नवोदय के बच्चे हुए लाभांवित

गोपी और प्राची के अनुभवों से नवोदय के बच्चे हुए लाभांवित

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायWed, 15 Jan 2025 03:06 AM
share Share
Follow Us on

बड़हिया, एक संवाददाता। नगर स्थित पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में मंगलवार को मकर संक्रांति के अवसर पर विविधता में एकता विषय पर संवाद कार्यक्रम हुए। प्राचार्य आरएस प्रसाद के देखरेख में हुए इस कार्यक्रम का नेतृत्व शिक्षिका रश्मि राय ने किया। जिसमें शामिल हुए प्रेरणा फेम गोपी और प्राची ने स्वयं के अनुभवों को छात्र छात्राओं के साथ साझा किया। जिससे सैकड़ो छात्र लाभान्वित हुए। ज्ञात हो कि उवि जैतपुर के छात्र गोपी कुमार और केंद्रीय विद्यालय लखीसराय की छात्रा प्राची कुमारी दोनों वर्ग दशम की विद्यार्थी हैं। जिनका चयन बीते महीने राष्ट्रीय स्तर पर हुए आयोजित प्रेरणा कार्यक्रम के लिए हुआ था। जिन्होंने वडनगर गुजरात की यात्रा में बिहार प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया है। इस विषय पर जानकारी देते हुए प्राचार्य रविशंकर प्रसाद ने बताया कि (प्रेरणा) कार्यक्रम का आयोजन शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार, स्कूल शिक्षा विभाग और साक्षरता विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था। इस कार्यक्रम के 38वें बैच में बिहार, राजस्थान, अरूणाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, केरल समेत देश के विभिन्न राज्यों से 20 विद्यार्थियों का चयन किया गया था। जिसमें बिहार की ओर से लखीसराय जिला के गोपी और प्राची शामिल थे। नवोदय की शिक्षिका रश्मि राय के साथ दोनो ही बच्चों ने बीते 14 से 21 दिसम्बर तक गुजरात के वडनगर में आयोजित (प्रेरणा एक अनुभावनात्मक ज्ञान कार्यक्रम) में हिस्सा लिया। प्रेरणा कार्यक्रम का उद्देश्य भावनात्मक और नैतिक मूल्यों के साथ-साथ भारतीय सभ्यता और संस्कृति को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम में शामिल और देश भर से चयनित सभी 20 विद्यार्थियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस विद्यालय का भी दौरा किया। जहां से प्रधानमंत्री ने शिक्षा ग्रहण की थी। स्वयं के अनुभवों को साझा करते हुए गोपी और प्राची ने साहस, बल, सहयोगात्मक आदि के रुचिकर विषयों के साथ ही देश की विविधताओं में शामिल भाषा, बोली, खान-पान, पहनावा आदि की भिन्नताओं को भी रखा। कार्यक्रम के समापन से पूर्व दोनों ही छात्र छात्रा को विद्यालय की ओर से पाठ्यसामग्री भेंटकर सम्मानित किया गया।

फोटो 01 प्रेरणा में शामिल गोपी और प्राची

फोटो 02 नवोदय विद्यालय पहुंची प्राची गोपी एवं अन्य

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें