Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsDistrict Magistrate Reviews Pending Jamabandi Work in Lakhisarai

जमाबंदी कार्यों में सीओ को तेजी लाने का निर्देश

जमाबंदी कार्यों में सीओ को तेजी लाने का निर्देश

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायSat, 22 Feb 2025 04:51 AM
share Share
Follow Us on
जमाबंदी कार्यों में सीओ को तेजी लाने का निर्देश

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिले में लंबित जमाबंदी कार्यों में तेजी लाने के लिए जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्रा ने शुक्रवार को समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्षा में समीक्षा बैठक की। डीएम ने जमाबंदी से संबंधित लंबित मामलों पर नाराजगी जताते हुए कहा कि कार्यालय में अभी 10 आवेदन पड़े हुए हैं, जो यह दर्शाता है कि अंचल कर्मी काम कार्य में कोताही बरत रहे है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी सीओ अपने कार्यों में तेजी लाएं और लंबित मामलों का जल्द निपटारा करें। बैठक के दौरान पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से राजस्व एवं आंतरिक संसाधनों की समीक्षा की गई। डीएम ने कहा कि कई इलाकों में अब भी जमाबंदी के कार्य अधूरे पड़े हैं, जिससे आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने सभी सीओ को सख्त निर्देश दिए कि वे लंबित जमाबंदी मामलों को शीघ्र निपटाएं और जनता की शिकायतों का समाधान करें। साथ ही, उन्होंने इस कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त न करने की चेतावनी दी। एडीएम सुधांशु शेखर ने भी सभी सीओ को निर्देशित किया कि वे ऑनलाइन जमाबंदी कार्यों को जल्द पूरा करें और पब्लिक पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का त्वरित समाधान करें। यदि किसी भी सीओ की लापरवाही सामने आई, तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। बैठक में डीसीएलआर सीतु शर्मा, वरीय उप समाहर्ता शशि कुमार, बिनोद कुमार, सहित अन्य पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, राजस्व कर्मी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें