Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsDistrict Magistrate Implements Early School Closure Due to Rising Temperatures

डीएम के निर्देश पर स्कूलों में समय से पहले हुई छुट्टी

डीएम के निर्देश पर स्कूलों में समय से पहले हुई छुट्टी

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायSat, 26 April 2025 12:35 AM
share Share
Follow Us on
डीएम के निर्देश पर स्कूलों में समय से पहले हुई छुट्टी

बड़हिया, एक संवाददाता। लगातार बढ़ रहे तापमान और तेज तपिश को देखते हुए जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने बच्चों की सेहत को प्राथमिकता देते हुए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। जिसके तहत सभी सरकारी, निजी विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों और कोचिंग संचालकों को निर्देशित किया है कि आगामी 30 अप्रैल तक सभी शिक्षण संस्थानों का संचालन दोपहर 11:30 बजे के बाद नहीं किया जाए। इसी निर्देश के तहत शुक्रवार को नगर और प्रखंड के सभी विद्यालयों में बच्चों को सुबह 11:30 बजे ही छुट्टी दे दी गई। ज्ञात हो कि गर्मी के कारण छात्रों और शिक्षकों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा था। विद्यालयों में कक्षा संचालन के दौरान बच्चों को लू लगने और थकावट जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। जिलाधिकारी का यह आदेश बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। जो 30 अप्रैल तक प्रभावी रहेगा। जिसके बाद मौसम की स्थिति की समीक्षा कर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। अभिभावकों और शिक्षकों ने जिलाधिकारी के इस निर्णय की सराहना करते हुए राहत की सांस ली है। विदित हो कि इन दिनों हर ओर ही लू के थपेड़ों जैसी स्थिति बनी हुई है। सड़कों पर दोपहर के समय सन्नाटा पसर जा रहा है। लोग अनावश्यक बाहर निकलने से बच रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें