Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsDisciplinary Incident at PM Shri Jawahar Navodaya Vidyalaya Senior Students Assault Juniors

नवोदय विद्यालय में अनुशासनहीनता, सीनियर ने जूनियर छात्रों को पीटा

नवोदय विद्यालय में अनुशासनहीनता, सीनियर ने जूनियर छात्रों को पीटा

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायMon, 23 Dec 2024 12:32 AM
share Share
Follow Us on

बड़हिया, एक संवाददाता। नगर स्थित सरकार के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय से एक बार फिर अनुशासन हीनता का मामला सामने आया है। सीनियर वर्ग के छात्रों ने जूनियर के साथ मारपीट की है। जिसकी वजह से कई छात्रों की तबियत खराब हो गई। जिसकी जानकारी पर पहुंचे अभिभावकों ने बच्चो को इलाज के लिए घर ले गए। घटना शनिवार के रात की है। 11वीं के छात्रों ने 7वीं और 8वीं कक्षा के छात्रों की पिटाई की है। घटना बच्चों के अनुशासन हीनता का है। जानकारी अनुसार बीते सोमवार से शनिवार (16-21 दिसंबर) तक विद्यालय की ओर से सभी छात्रों को शैक्षणिक परिभ्रमण कराया गया है। हरेक दिन अलग अलग कक्षाओं का टूर था। इस कड़ी में बीते 20 दिसंबर को विद्यालय के सातवीं और आठवीं कक्षा के छात्रों ने राजगीर, नालंदा आदि का भ्रमण किया। परिभ्रमण पर निकले इन छात्रों ने न सिर्फ विद्यालय परिसर में बल्कि रास्ते में भी अनुशासन हीनता का परिचय दिया। इस कड़ी में विद्यालय से निकलने के दौरान प्राचार्य के आवास पर रोड़ेबाजी, विद्यालय में मोबाइल के प्रतिबंधित होने के बावजूद उपयोग में लाने, परिभ्रमण के दौरान भाड़े के बस में फूहड़ गाने को बजाने और बजवाने की जिद, शोर शराबा आदि शामिल हैं। जिसकी जानकारी से क्षुब्ध प्राचार्य ने परिभ्रमण से वापस लौटे जूनियर छात्रों के समूह से रोड़ेबाजी और उदंडता में शामिल रहे छात्रों की पहचान बताने की बाते कहीं। जबकि किसी भी छात्र ने कुछ नहीं बताया। इसी कड़ी में अगले दिन शनिवार को 11वीं के छात्रों ने जूनियर के होस्टल जाकर सातवीं और आठवीं के कुछेक छात्रों को मारपीट कर उन छात्रों के नाम को उजागर करने का दवाब बनाया, जो उदंडता में शामिल थे। जूनियर छात्रों में शामिल संदीप, पिंकेश, सचिन, अभिषेक, अमन, जयराम, आलोक, उत्तम, सिक्कू आदि ने बताया कि हम लोगों को उदयगिरि हाउस में बुलाकर सीनियर द्वारा मारपीट किया गया। जिसमें कई छात्रों के गाल और कान में चोटें आई है। कइयों के हाथ भी ऐंठ दिए गए। वहीं सीनियर छात्रों ने कहा कि परिभ्रमण पर जाने के दौरान सभी जूनियर छात्रों ने जमकर बबाल किया था। जिसको लेकर हल्की फुल्की झड़प हुई है। बतादें की झड़प की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस भी विद्यालय पहुंची। जिसमें शामिल रहे एसआई अरुण सिंह ने सीनियर और जूनियर छात्रों को समझा बुझाकर शांत कराया। वहीं घटना की जानकारी पाकर रविवार को विद्यालय पहुंचे कई अभिभावकों ने अपने बच्चों को इलाज की बात कह अपने घर ले गए हैं। इस संबंध में प्राचार्य आरएस प्रसाद जो पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शेखपुरा नवोदय विद्यालय में आयोजित एल्युमिनाई मीट में शामिल थे। फोन पर बताया कि बच्चों के बीच थोड़ी झड़प हुई है। जिसे शांत करा दिया गया है। प्रतिबंधित होने के बावजूद भी बच्चों के पास मोबाइल की मौजूदगी स्कूल प्रशासन के साथ छात्रों के अभिभावको की भी भूमिका पर प्रश्न खड़े करती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें