भलूई में सुपर व पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ठहराव को लेकर मंत्री को आवदेन
भलूई में सुपर व पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ठहराव को लेकर मंत्री को आवदेन
चानन, निज संवाददाता। भलूई रेलवे स्टेशन पर कोरोना काल के पूर्व रूकने वाली 18621-22 पटना हटिया पाटलिपुत्र एवं 18183-84 टाटा दानापुर सुपर एक्सप्रेस ट्रेन ठहराव को लेकर सांसद सह केन्द्रीय मंत्री ललन सिंह को लिखित आवदेन दिया गया। जमालपुर प्रभारी सह जिला जदयू उपाध्यक्ष रामदेव मंडल, किशोर कुमार, सुरेश राम, चन्द्रशेखर मंडल, मुरारी मंडल, राजेश्वरी मंडल, सुबोध मंडल, पूर्व मुखिया उपेन्द्र प्रसाद वर्मा ने हस्ताक्षरयुक्त आवेदन देकर मंत्री सह सांसद से अनुरोध किया गया कि कोरोना काल के पूर्व भलूई हॉल्ट पर दोनों एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव था, इसे पूर्ववतः करा दिया जाए। दोनों ट्रेन जनहित के लिए जरूरी है। भलूई हॉल्ट के अलावा शहीद जितेन्द्र हॉल्ट पर सभी मेमों ट्रेनों के ठहराव भी पूर्ववतः करा दिया जाए। इलाके लिए भलूई रेलवे स्टेशन महत्वपूर्ण स्टेशनों में से एक माना जाता है। यहां से रोजाना सैकड़ों लोगों का आना -जाना लगा रहता है। वर्तमान में पटना एवं धनबाद जाने के लिए कोई एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव नहीं है। जद यू जिला उपाध्यक्ष द्वारा दिए आवेदन पर संज्ञान लेते हुए सांसद सह मंत्री ललन सिंह ने कहा कि कोरोना काल के पूर्व रूकने वाली सभी ट्रेनों का ठहराव कराया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।