लाखोचक हॉल्ट पर ट्रेन ठहराव की मांग
लाखोचक हॉल्ट पर ट्रेन ठहराव की मांग

चानन, निज संवाददाता। केन्द्रीय मंत्री सह सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को कोरोना काल से पहले लाखोचक हॉल्ट पर रूकने वाली 03572/73 मोकामा बैद्यनाथ धाम ईएमयू ट्रेन ठहराव को लेकर पूर्व उप प्रमुख बीरेन्द्र महतो द्वारा आवदेन देकर ठहराव यथावत कराने की मांग की। पूर्व उपप्रमुख द्वारा दिए आवेदन को सांसद ने संज्ञान में लेते हुए अपने लेटर पैड पर रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को उपप्रमुख के आवेदन के साथ संलगन कर ट्रेन ठहराव यथावत करने का अनुरोध किए। मंत्री को दिय आवेदन में कहा गया कि गाड़ी संख्या 03572/73, 13207/08 एवं 03213/14 का ठहराव पुनः बहाल कराया जाए। ट्रेन ठहराव नहीं होने से इटहरी, मोहनपुर, जगदीापुर, रामसीर, सिंहचक आदि गांव के हजारों यात्रियों को रोजना दिक्कत का सामना करना पड़ता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।