डीएवी में सात अप्रैल से नया सत्र का प्रारंभ, तैयारियां पूरी
डीएवी में सात अप्रैल से नया सत्र का प्रारंभ, तैयारियां पूरी

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। स्थानीय डीएवी पब्लिक स्कूल में सत्र 2025-26 का शुभारंभ 07 अप्रैल शुक्रवार से हो रहा है जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। नयी कक्षाओं के लिए पुस्तकों का वितरण दिनांक 02 अप्रैल से प्रारंभ हो रहा है। बच्चों को प्रवेश दिलाने के इच्छुक अभिभावक विद्यालय से संपर्क कर सकते हैं। सीमित सीटें रिक्त हैं। विद्यालय के प्राचार्य डा. निरंजन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सत्र 2025-26 से संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। नए सत्र में छात्र-छात्राओं को कई तरह की नई सुविधा मिलने वाली है। लैब, लाइब्रेरी सहित अन्य विभागों को अपडेट कर दिया गया है। पुस्तकों के वितरण के लिए तीन नए काउंटर का निर्माण कर दिया गया है। नई कक्षाओं से संबंधित विस्तृत जानकारी विद्यालय के पूछताछ केंद्र से प्राप्त कर सकते हैं। जिन अभिभावकों को अपने बच्चों का प्रवेश करना है। कृपया अविलंब विद्यालय से संपर्क कर सकते हैं। डीएवी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है। जो समाज में वैदिक आदर्शों के शिक्षण के साथ अंग्रेजी उन्मुख विज्ञान आधारित शिक्षा प्रदान कर रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।