Hindi Newsबिहार न्यूज़लखीसरायDAV National Sports Kabaddi Training Center Established in Lakhisarai

लखीसराय : डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स का ट्रेनिंग सेंटर बना लखीसराय

लखीसराय में स्थानीय डीएवी पब्लिक स्कूल को कबड्डी खेल का ट्रेनिंग सेंटर बनाया गया है। इसमें बिहार के 13 डीएवी स्कूलों के 90 कबड्डी खिलाड़ी और प्रशिक्षक भाग ले रहे हैं। तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर 24 से...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायSat, 23 Nov 2024 10:55 PM
share Share

लखीसराय, हि.सं.। डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स कबड्डी खेल का ट्रेनिंग सेंटर स्थानीय डीएवी पब्लिक स्कूल को बनाया गया है। जिसमें बिहार के कुल 13 डीएवी स्कूलों के 90 कबड्डी खिलाड़ी, प्रशिक्षक भाग ले रहे हैं। तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर 24 नवंबर से प्रारंभ होकर 26 नवंबर तक चलेगा। स्थानीय डीएवी पब्लिक स्कूल लखीसराय के प्राचार्य डॉ. निरंजन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि डीएवी लखीसराय को पहली बार कबड्डी खेल के लिए नेशनल स्पोर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर बनाया गया है। इसमें नेशनल खेल के लिए चयनित अण्डर 14, 17, 19 के कुल 90 बच्चे प्रशिक्षण हेतु लखीसराय डीएवी शनिवार को पहुंच चुके हैं। इसमें डीएवी बीएसईबी पटना, कैण्ट एरिया गया, शेरघाटी, महराजगंज सिवान, डुमराव, नरहा, कोचस, मुजफ्फरपुर, वाल्मी, पटना, विक्रमगंज, एचएफसी के खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें