Hindi Newsबिहार न्यूज़लखीसरायCyber Police Arrests Two Fraudsters Posing as Flipkart Delivery Agents

ऑनलाइन कंपनी के नाम पर प्रेमी युगल करता था ठगी, गिरफ्तार

ऑनलाइन कंपनी के नाम पर प्रेमी युगल करता था ठगी, गिरफ्तार

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायTue, 29 Oct 2024 12:47 AM
share Share

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। साइबर थाना पुलिस ने ऑनलाइन शॉपिंग एजेंसी की आड़ में कस्टमर को चुना लगाने वाले दो साइबर ठग को सोमवार को गिरफ्तार किया। फ्लिपकार्ट कंपनी के सिक्यूरिटी इंचार्ज के आवेदन पर साइबर थाना में एफआईआर दर्ज किया गया था। जिसमें बताया कि गया कि फ्लिपकार्ट के कस्टमर के साथ सामान डिलीवरी के नाम पर पैसे का ठगी किया जा रहा हैं। इसके बाद साईबर डीएसपी सह थानाध्यक्ष सुचित्रा कुमारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम में इंस्पेक्टर विकास कुमार, एसआई संजीव कुमार, सिपाही दिवाकर कुमार, बब्लु कुमार, ममता कुमारी, सनोज कुमार, विवेक कुमार शामिल थे। पुलिस ने प्रेमी युगल ठग राकेश रौशन उर्फ विकास कुमार एवं उसकी प्रेमिका सोनम कुमारी को गिरफ्तार कर फ्लिपकार्ट कंपनी के डिलवेरी के नाम पर हो रहे ठगी का उद्भदेन किया।

साइबर डीएसपी ने बताया कि इन दोनों के पास से फ्लिपकार्ट से मंगाया गया मोबाइल नंबर का एक्सल सीट, फर्जी स्कैनर को बरामद किया गया है। ये लोग साइबर फॉर्ड करने के लिए फर्जी ह्वाट्सएप्प का इस्तेमाल करते हैं। बीते एक साल से यह लोगों को चुना लगा रहे थे। 26 अक्टूबर 2024 को इंस्कार्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड लखीसराय के सिक्यूरिटि इंचार्ज ने लिखित आवेदन साईबर थाना में दिया। शिकायत किया गया था कि कोई व्यक्ति फ्लिपकार्ट के सर्वर में इंट्री करके कस्टमर का डाटा निकाल कर उनको कॉल करके ठगी कर रहा है। अनुसंधान के क्रम में आवेदन में दिये गये नंबर के आधार पर विद्यापीठ चौक से शुभम वर्मा नाम के व्यक्ति से पूछताछ किया गया तो उसने बताया कि सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी प्रमोद सिंह की पुत्री सोनम कुमारी उसके दुकान पर आती है तथा जेवर खरीदती है। इसी क्रम में एक बार उसने दुकानदार के क्यूआर स्कैनर कोड का फोटो अपने मोबाइल में ले लिया तथा कहा कि मैं थोड़े-थोड़े पैसे आपके खातें में भेजूगीं। बाद में उसका गहना बनवा लूंगी तथा उसके द्वारा भेजे गए पैसो के वजह से शुभम वर्मा का अकाऊंट फिज हो गया। सोनम कुमारी से पूछताछ करने पर पता चला कि वह नवादा जिला के वारसलीगंज थाना का अफसर गांव निवासी मनोज सिंह का पुत्र राकेश रौशन उर्फ विकास सिंह से सम्पर्क में है तथा वही उसे पैसे भेजता है।

सोनम कुमारी की निशानदेही पर राकेश रौशन उर्फ विकास को उसके घर वारसलीगंज नवादा में छापामारी की गई जिसमें राकेश रौशन के पास से एक मोबाईल बरामद किया गया जिसमें फर्जी नंबर से व्हाट्सेप का इस्तेमाल किया जा रहा था तथा उसी के माध्यम से ठगी की जा रही थी। राकेश रौशन के मोबाईल से फ्लिपकार्ट का कस्टमर का डाटा का एम०एस० ऐक्सल फाइल पाया गया जिसमें अभियुक्त से पूछताछ करने पर उसनें बताया कि वह फ्लिपकार्ट का कस्टमर केयर बन कर लोगों को उनका समान आने के एक या दो दिन पहले कॉल करके उनका पार्सल कैंसिल हो जाने का डर दिखा कर उनसें पैसे का ठगी करता है।

फोटो 19 प्रेस वार्ता करते साईबर डीएसपी सुचित्रा व अन्य

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें