Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsCritical Care Unit Approved for Lakhisarai Relief for Accident Victims

सदर अस्पताल में सौ बेड का छह मंजिला क्रिटिकल केयर का होगा निर्माण

सदर अस्पताल में सौ बेड का छह मंजिला क्रिटिकल केयर का होगा निर्माण

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायSun, 13 April 2025 04:40 AM
share Share
Follow Us on
सदर अस्पताल में सौ बेड का छह मंजिला क्रिटिकल केयर का होगा निर्माण

लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि मुंगेर प्रमंडल के अंतर्गत आने वाले मुंगेर, जमुई, शेखपुरा एवं लखीसराय जिला वासियों के लिए काफी राहत भरी खबर है। विशेष रूप से एक्सीडेंटल की स्थिति में इन चारों जिले के लोगों को अब हायर संस्थान जिनकी न्यूनतम दूरी 100 से डेढ़ सौ किलोमीटर है। वहां जाने या फर्जी आईसीयू की दावा करने वाले निजी नर्सिंग होम में जाने की जरूरत नहीं होगी। राजद एमएलसी अजय कुमार सिंह की मांग पर राज्य स्वास्थ्य समिति ने चारों जिला के मध्य में आने वाले लखीसराय सदर अस्पताल में 100 बेड का क्रिटिकल केयर निर्माण का निर्णय के साथ हरी झंडी दे दिया है। राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर डीएम मिथलेश मिश्र ने स्थानीय जिला स्वास्थ्य विभाग को सदर अस्पताल में क्रिटिकल केयर निर्माण के लिए स्थान चिन्हित कर जमीन मापी के लिए अमीन भी उपलब्ध करा दिया है। डीएम द्वारा उपलब्ध कराए गए अमीन के सहयोग से सदर अस्पताल प्रबंधन ने पूरे अस्पताल की जमीन का मापी किया एवं सीएस कार्यालय के पूर्वी छोर खाली क्षतिग्रस्त जिला यक्ष्मा केंद्र भवन एवं जिला ड्रग्स स्टोर के पूर्वी छोर स्थित निर्माणाधीन स्थल का प्रस्ताव डीएम को क्रिटिकल केयर के सुझाया है। डीएम के अंतिम निर्णय के बाद संबंधित दोनों में किसी एक स्थान का चयन कर सदर अस्पताल में 100 बेड का क्रिटिकल केयर यूनिट निर्माण की प्रक्रिया आरंभ कराई जाएगी। ज्ञात हो मुंगेर प्रमंडल के अंतर्गत मुंगेर, शेखपुरा, जमुई एवं लखीसराय जिला के सरकारी अस्पताल में फिलहाल एक्सीडेंटल या अन्य आपातकालीन स्थिति वाले मरीज को तत्काल स्वास्थ्य सेवा की उपलब्धता के लिए क्रिटिकल केयर यूनिट की सुविधा नहीं है। जिसके कारण भागलपुर, पावापुरी या पटना रेफर होने की स्थिति में कई मरीज की रास्ते में ही मौत हो जाती है। जबकि स्थानीय सदर अस्पताल में 100 बेड के क्रिटिकल केयर यूनिट की स्थापना से काफी हद तक दूरी के कारण जान गंवाने वाले पीड़ित की जान बचाई जा सकती है।

एमएलसी अजय कुमार सिंह ने हिंदुस्तान से बात करते हुए बताया कि उन्होंने राज्य स्वास्थ्य समिति से क्षेत्र वासियों को राहत देने के लिए क्रिटिकल केयर यूनिट निर्माण का मांग किया था। उनकी मांग को मरीजहित में प्राथमिकता देते हुए राज्य स्वास्थ्य समिति ने 44 करोड़ 50 लाख रुपया आवंटित करते हुए सदर अस्पताल में 100 बेड का क्रिटिकल केयर निर्माण का स्वीकृति दिया है। इधर विपक्ष के प्रस्ताव पर 100 बेड का क्रिटिकल केयर निर्माण पर राजनीति घमासान होना भी तय माना जा रहा है। जाहिर है बेहतर काम में उपलब्धि के लिए विपक्ष सत्ता पक्ष को घेरते हुए जनता के बीच अपनी उपलब्धि के रूप में इसे भूनाना चाहेगा। एमएलसी ने कहा कि अगर आगामी चुनाव में उनकी सरकार आती है तो उनका मुख्य फोकस जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था को पूरी तरह दुरुस्त करना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें