अतिक्रमण के खिलाफ चला अभियान, दुकानदारों को अंतिम चेतावनी
अतिक्रमण के खिलाफ चला अभियान, दुकानदारों को अंतिम चेतावनी

बड़हिया, एक संवाददाता। नगर परिषद क्षेत्र स्थित बड़हिया बाजार में शनिवार की देर शाम एक बार फिर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया। थानाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह, अंचलाधिकारी राकेश आनंद तथा नगर परिषद कार्यालय के कर्मियों के संयुक्त नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। अभियान का दायरा गणेश मंदिर से यूको बैंक तक और कॉलेज रोड स्थित सूर्य मंदिर से लेकर कृष्णा चौक होते हुए लोहिया चौक तक रहा। इस दौरान सड़क किनारे अतिक्रमण कर व्यापार करने वाले फुटकर विक्रेताओं और दुकानदारों के खिलाफ सख्ती बरती गई। दुकानदारों द्वारा दुकान से बाहर सड़क तक फैलाए गए सामानों को हटाया गया। साथ ही सभी को सख्त हिदायत दी गई। ज्ञात हो कि पिछले शनिवार को भी इसी तरह का अभियान चलाया गया था। जिसके बाद कई दुकानदारों ने सुधार दिखाया था। बावजूद इसके कुछ दुकानदारों द्वारा दोबारा अतिक्रमण किए जाने पर प्रशासन ने सख्त तेवर अपनाए हैं। पदाधिकारियों ने स्पष्ट रूप से कहा कि यह अंतिम चेतावनी है। यदि भविष्य में दुकान से बाहर सड़क पर सामान पाया गया तो उसे जब्त कर लिया जाएगा और जुर्माना भी वसूला जाएगा। स्थानीय प्रशासन ने आम जनता से भी अपील की है कि वे सड़कों को अतिक्रमण मुक्त रखने में सहयोग करें, ताकि बाजार में आवागमन सुगम हो सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।