Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsCorona investigation will accelerate 4620 VTM kit allocated to district

कोरोना जांच में आएगी तेजी, जिला को 4620 वीटीएम किट आवंटित

कोविड—19 की बढ़ती रफ्तार को काम करने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सजग हैं। मसलन हर हाल में कोविड—19 के बढ़ते संक्रमण को रोकने का मकसद है। इसके लिए सरकार से लेकर स्वास्थ विभाग पूरी जिम्मेदारी के...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायMon, 27 July 2020 11:25 PM
share Share
Follow Us on

कोविड—19 की बढ़ती रफ्तार को काम करने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सजग हैं। मसलन हर हाल में कोविड—19 के बढ़ते संक्रमण को रोकने का मकसद है। इसके लिए सरकार से लेकर स्वास्थ विभाग पूरी जिम्मेदारी के साथ दिन—रात एक कर अपने कार्य में जुटे हुए हैं। एवं हर रोज नई—नई रूप रेखा तैयार कर रहे हैं। इसी कड़ी में इस बार सरकार एवं विभाग द्वारा कोरोना जांच में तेजी लाने के उद्देश्य से लोकल लेवल पर कोरोना टेस्ट की योजना तैयार की गई है। एवं मरीजों का सैंपल जांच में किसी प्रकार की बाधाएं नहीं हो, इसके लिए सरकार द्वारा भीटीएम राज्य स्वास्थ समिति को उपलब्ध कराया है। जो राज्य के सभी अस्पतालों(जहां पूर्व से पर्याप्त संख्या में उपलब्ध है को छोड़कर) मेडिकल कॉलेज के बीच वितरित किया जाएगा। जिसमें लखीसराय में संचालित विभिन्न अस्पतालों में जांच की सुविधाऐ चालू कराने के लिए 4620 वीटीएम किट आवंटित हुआ है। इसे सुनिश्चित कराने को लेकर राज्य स्वास्थ समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने बीएमएसआईसीएल के प्रबंध निदेशक समेत सभी सिविलसर्जन व अस्पताल अधीक्षक को पत्र भेजा है।जिसमें शीघ्र सभी जगहों पर नियमानुसार एवं सरकार के गाइलाइन के अनुसार वितरित करने को कहा गया है ताकि सैंपल संग्रह में किसी तरह की परेशानियाँ उत्पन्न नहीं हो।

जिला सिविल सर्जन डॉ आत्मनन्द राय ने बताया कि भीटीएम का पूरा नाम वायरल ट्रांसपोर्ट मीडियम होता है। इस जांच में नाक और मुँह के अंदर जो टॉन्सिल होता है उस जगह से स्वेब लेकर किया जाता है । संक्रमित की जांच में तेजी लाने के लिए हर रोज इस गतिविधि के द्वारा 115 मरीजों की जांच की जाएगी। ये जांच योग्य चिकित्सकों के नेतृत्व में लैब टेक्नीशियन के द्वारा किया जाएगा। साथ ही जांच में आये मरीजों को जागरूक भी करेंगे। उन्होने बताया की इस सुविधा से मरीजों की जांच में राहत मिलेगी। अब मरीजों को जांच के लिए अस्पतालों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। प्राथमिकता के आधार पर किट से जांच की जाएगी। वीटीएम किट खपत का प्रतिदिन राज्य स्वास्थ समिति को देना होगा रिपोर्ट देने का भी निर्देश है।

कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल संग्रह की बढ़ेगी रफ्तार:

पत्र में यह भी कहा गया है राज्य के सभी अस्पतालों में एक दिन में जो भी वीटीएम की खपत है।उसका सामुहिक रूप से प्रतिदिन राज्य स्वास्थ समिति को रिपोर्ट उपलब्ध कराना है। ताकि पुन: ससमय भीटीएम उपलब्ध कराई जा सके। वीटीएम के अभाव में अब कोरोना टेस्ट को लेकर सैंपल संग्रह के कार्य में बाँधाऐ उत्पन्न नहीं होगी। इसको लेकर सरकार ने सभी अस्पतालों एवं मेडिकल कॉलेजों को पर्याप्त मात्रा भीटीएम किट उपलब्ध कराया है।दरअसल आए दिन भीटीएम के अभाव सैंपल संग्रह का कार्य बाधित हो जाता था।इस कारण मरीजों को भारी परेशानियाँ का सामना करना पड़ता था। एवं कई मरीज अस्पतालों का चक्कर लगाते—लगाते थककर जांच कराना ही छोड़ देते थे। किन्तु अब मरीजों को उक्त समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा।सरकार ने भी उक्त समस्याऐ को देखते हुए यह प्लान तैयार की है। इससे सैंपल संग्रह की रफ्तार तेज होगी।एवं लोगों को अस्पतालों की दौर नहीं लगानी पड़ेगी। ना ही किसी प्रकार की परेशानी होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें