रसोइयों का मानदेय बढ़ोतरी होने पर आंदोलन की चेतावनी
रसोइयों का मानदेय बढ़ोतरी होने पर आंदोलन की चेतावनी

बड़हिया, एक संवाददाता। राष्ट्रीय मध्याह्न भोजन रसोईया फ्रंट के तत्वावधान में रविवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में शिक्षांचल क्षेत्र के रसोइयों की एक बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता संगठन के प्रदेश सचिव राजेश कुमार ने की। जिसमें प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में कार्यरत रसोइयों ने भाग लिया। बैठक में रसोइयों के अधिकारों, कर्तव्यों और उनकी लंबित मांगों पर चर्चा की गई। मुख्य रूप से रसोइयों के मानदेय में बढ़ोतरी को लेकर गहन विचार विमर्श हुआ। प्रदेश सचिव राजेश कुमार ने रसोइयों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार रसोइयों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है।
उन्होंने बताया कि संगठन द्वारा 7 मार्च 2025 को पटना के गर्दनीबाग में भूख मिटाओ, हक दिलाओ महाधरना का आयोजन किया गया था। जिसमें नेता प्रतिपक्ष भी शामिल हुए थे और उन्होंने रसोइयों की मांगों को जायज ठहराते हुए मानदेय बढ़ाने की वकालत की थी। राजेश कुमार ने कहा कि सरकार के स्तर से 7000 रुपये मानदेय देने की चर्चा हुई थी। लेकिन उसके बाद खबर आई कि केवल 2000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। हालांकि अब तक रसोइयों को एक रुपया भी अतिरिक्त नहीं मिला है। जिससे लोगों में निराशा और आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही मानदेय में ठोस बढ़ोतरी नहीं की गई तो प्रत्येक बीआरसी पर सरकार का पुतला दहन किया जाएगा। बैठक को रीना देवी, रेणु देवी, सिंटू देवी, सीता देवी, किरण देवी, सुनीता देवी, संजू देवी, गायत्री देवी आदि ने भी संबोधित किया। जिन्होंने कहा कि वे स्कूली बच्चों के लिए प्रतिदिन भोजन तैयार करती है। इसके एवज में उन्हें मात्र 1650 रुपये प्रतिमाह मिलता है। वह भी केवल 10 महीने के लिए। साल के दो महीनों का भुगतान नहीं किया जाता है। जिससे उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो जाता है। इतनी कम राशि में न तो बच्चों की पढ़ाई चल पाती है, न ही घर का खर्च और न ही स्वास्थ्य संबंधी जरूरतें पूरी हो पाती हैं। बैठक में रसोइयों ने एकजुट होकर आंदोलन तेज करने की बात कही और सरकार से शीघ्र निर्णय लेने की मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।