नप बड़हिया के लिए पेश हुआ 262.40 करोड़ का बजट
नप बड़हिया के लिए पेश हुआ 262.40 करोड़ का बजट

बड़हिया, एक संवाददाता। नगर परिषद कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को बोर्ड की सामान्य बैठक आयोजित की गई। नगर सभापति डेजी कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में मूलभूत जरूरतों की पूर्ति, चतुर्दिक विकास और सौंदर्यीकरण को ध्यान में रखते हुए सत्र 2025-26 के लिए नगर परिषद बड़हिया का वार्षिक बजट प्रस्तुत किया गया। हालांकि बजट से युक्त यह बैठक हंगामेदार रहा। जिसमें उप सभापति गौरव कुमार ने अपना विरोध दर्ज कराते हुए बैठक का बहिष्कार किया और सभागार से बाहर निकल गए। विरोध व्यक्त कर रहे उप सभापति की शिकायत थी कि, बैठक के प्रोसिडिंग की प्रति ससमय पार्षदों को नहीं मिल पाती है। एक-एक महीने बाद मिलने वाले प्रोसिडिंग में गत बैठक के दौरान दर्ज कराए गए बातों के साथ छेड़छाड़ किया जाता है। जिससे उस वक्तव्य का कोई औचित्य नहीं रह जाता है। उपाध्यक्ष ने अपनी बातों को रखते हुए कहा कि पार्षदों के बीच बगैर किसी चर्चा के ही बजट का स्वरूप तैयार कर लिया गया है। जिसके बारे में उपाध्यक्ष समेत किसी भी पार्षद को कोई जानकारी नहीं है। हालांकि, इओ रवि कुमार आर्य की मौजूदगी में इस बैठक के बीच रहे 19 पार्षदों के सर्वसम्मति से 262 करोड़ 40 लाख का बजट प्रस्तुत किया गया। जिसमें नगर और नगरवासियों की सुविधा एवं बेहतर व्यवस्था आदि के विषयों को रखा गया है। प्रस्तुत बजट के साथ ही हर एक वार्ड के लिए एक-एक योजना, नगर वासियों द्धारा अप्रैल 2025 तक होल्डिंग टैक्स के भुगतान कर देने की स्थिति में लगने वाले ब्याज पर 50% का छूट, वार्ड संख्या छह और बीस के लिए क्रमशः बोरिंग और नाली को सहमती मिली। बैठक के बीच अपशिष्ट प्रबंधन के लिए विभाग द्वारा प्राप्त निर्देश के तहत चर्चा के साथ जरूरत पड़ने पर जमीन की ख़रीदगी अथवा लीज पर लिए जाने का निर्णय लिया गया। ज्ञात हो कि अपशिष्ट प्रबंधन के लिए विभाग द्वारा डेढ़ एकड़ जमीन की उपलब्धता कराने पर बल दिया गया है। जिसको लेकर अंचल से पत्राचार किया गया है। हालांकि अंचल द्वारा डेढ़ एकड़ भूमि का एक ही टुकड़ा को उपलब्ध करा पाना मुश्किल प्रतीत हो रहा है। इस परिस्थिति में नगर परिषद के माध्यम से उपयुक्त जमीन की ख़रीदगी अथवा लीज पर लेने की तैयारी की जाएगी। बैठक के बीच नगर प्रबंधक अनुप्रिया रानी, पार्षद लुरकी देवी, नूतन देवी, उषा देवी, रानी देवी, प्रभा देवी, अरविंद कुमार, रिंकू देवी, रोहित कुमार, मृदुला देवी, अमित शंकर, श्यामा देवी, प्रभा देवी, उषा देवी, विक्की कुमार, पूजा कुमारी, प्रेमचंद सिंह, टुन्नी देवी, रोहित कुमार, अविनाश कुमार तथा लेखापाल संतोष कुमार, संजय कुमार उपस्थित थे।
बजट को लेकर आम नागरिकों से भी मांगी गई थी राय:
उप सभापति के विरोध के कारणों पर नगर सभापति डेजी कुमारी ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है। हर बैठक के बाद तुरंत ही पार्षदों को प्रोसिडिंग की प्रति का वितरण कर दिया जाता है। अपवाद में कभी-कभार कार्यपालक के नहीं रहने पर ही विलंब होता है। पेश किए गए बजट को लेकर न सिर्फ पार्षदों से बल्कि समाचार पत्रों के माध्यम से नगर वासियों से भी सलाह और सुझाव मांगे गए थे। कोई भी काम गुपचुप नहीं किया गया है। बजट को 31 मार्च से पहले प्रस्तुत किया जाना था, जिसे ध्यान में रखकर इसे शुक्रवार को प्रस्तुत किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।