सलेमपुर तालाब के पास बन रहा सूर्य मंदिर
सलेमपुर तालाब के पास बन रहा सूर्य मंदिर
सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। नगर परिषद क्षेत्र के सलेमपुर स्थित बड़ी तालाब के निकट और बजरंगबली मंदिर के बगल में भगवान सूर्य की प्रतिमा का निर्माण कार्य किया जा रहा है। ग्रामीणों के अनुसार अब इसका निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। मंदिर में विभिन्न देवी -देवताओं की प्रतिमा भी लगेगी। खासकर नवयुवकों के द्वारा इस सूर्य मंदिर के निर्माण में अहम भूमिका बताई जा रही है। छठ महापर्व पर इस मंदिर की उपयोगिता और भी बढ़ जाएगी। वैसे रामपुर, भवानीपुर, पोखरामा आदि स्थानों में भगवान सूर्य की प्रतिमा तथा मंदिर की स्थापना पहले ही की जा चुकी है। सूर्योपासना के पर्व होने से कई स्थानों पर छठ पूजा में भगवान सूर्य की प्रतिमा की स्थापना की जाती है।
फोटो 21 निर्माणाधीन सूर्य मंदिर।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।