गर्म पानी में गिरने से बच्चा घायल
गर्म पानी में गिरने से बच्चा घायल

लखीसराय, हि.प्र.। शहर के नया बाजार बड़ी दुर्गा स्थान स्थित मोहल्ला में मंगलवार को चावल के गर्म पानी में गिरने से बच्चे के गंभीर रूप से घायल होने का मामला सामने आया है। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पहचान भुल्ला मल्लिक के डेढ़ वर्षीय पुत्र राघव कुमार के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार घर में वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान परिजन के लिए चावल बनाया गया था। बच्चे की मां एक हाथ से पीड़ित को पकड़ दूसरे हाथ से चावल से पानी निकल रही थी। अनियंत्रित होकर बच्चा पानी में ही गिर गया। जिससे उसका पीठ व गर्दन का पूरा हिस्सा बुरी तरह जल गया। फिलहाल पीड़ित का इलाज सदर अस्पताल के बर्न वार्ड में चल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।