अंतर जिला बाइक चोर गिरोह के छह सदस्यों को धर दबोचा
अंतर जिला बाइक चोर गिरोह के छह सदस्यों को धर दबोचा
चानन, निज संवाददाता। चानन पुलिस द्वारा बाइक चोर के अंतर जिला गिरोह का पर्दाफाश किया गया। पिछले कुछ दिनों से बाइक चोर द्वारा बाइक चोरी किया जा रहा था, जिसकी शिकायत चानन पुलिस को मिल रही थी। पुलिस द्वारा एक रणनीति के तहत इस पर नकेल कसने की तैयारी की और सफलता मिली। चानन थानाध्यक्ष रविन्द्र प्रसाद ने कहा कि मननपुर बाजार निवासी अरबिंद प्रसाद गुप्ता के पुत्र राजू कुमार गुप्ता की निशानदेही पर जमुई जिला के खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत अमारी गांव निवासी सत्यनारायण साह के पुत्र चंदन कुमार, स्व. मनोहर गोस्वामी के पुत्र विपीन कुमार, गरही थाना क्षेत्र कुरवाटांड निवासी वासुदेव मोदी के पुत्र अभिमन्यु प्रसाद मोदी, भछियार निवासी स्व. रामजतन चौधरी के पुत्र विकास कुमार एवं निमारंग गांव निवासी अर्जून यादव के पुत्र राहुल कुमार को 06 मोबाइल एवं 01 चोरी की गई मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। इन लोगों द्वारा सुनियोजित तरीके से बाइक चोरी कर पड़ोसी जिले में बेचा जाता था। हाल के दिनों में मननपुर बाजार से भी दो बाइक की चोरी किया गया था, तब पुलिस द्वारा एक्शन मोड में आकर काम किया गया और बाइक चोर गिरोह का उद्भेदन करते हुए गिरफ्तार किया गया। बाइक चोर गिरोह के सभी सदस्यों की गिरफ्तारी चानन पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। वहीं बाइक चोरी की घटना के शिकार हो रहे लोगों ने भी राहत की सांस ली है। पुलिस के द्वारा गिरोह द्वारा दिए गए अन्य घटना के उद्भेदन को लेकर कार्य किया जा रहा है। पुलिस टीम अपराधियों से मिले इनपुट के आधार पर कार्य कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।