Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsCandlelight Vigils Held in Lakhisarai Against Kashmir Terror Attack That Killed 27

कैंडल मार्च निकाल किया विरोध, दी श्रद्वांजलि

लखीसराय में कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए 27 लोगों के विरोध में सूर्यगढा और हलसी में कैंडल मार्च निकाले गए। लोगों ने आतंकवाद के खिलाफ नारे लगाते हुए शहीदों की आत्मा की शांति के...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायFri, 25 April 2025 01:30 AM
share Share
Follow Us on
कैंडल मार्च निकाल किया विरोध, दी श्रद्वांजलि

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए कल 27 लोगों के विरोध में सूर्यगढा व हलसी में अलग अलग कैंडिल मार्च निकालकर विरोध दर्ज किया गया । सूर्यगढा में कैंडल मार्च पुलवामा हमला को लेकर सूर्यगढा नगर परिषद् शिव दुर्गा महावीर मंदिर से हॉस्पिटल चौक तक कैंडल मार्च आई । जिसमें दर्जनों लोग उपस्थित रहे कैंडल हाथ में लिए हुए सभी लोग इस्लामी आतंक मुर्दाबाद पाकस्तिान मुर्दाबाद कश्मीर में हिंदुओं की हत्या बंद करो कश्मीर में हिंदुओं का नरसंहार बंद करो आदि आदि नारे लगाकर अपना विरोध दर्ज किया। उसके बाद मार्च में उपस्थित लोगों ने शहीद स्थल पर मोमबत्ती जलाकर 2 मिनट मौन धारण कर मृत आत्मा के शांति की प्रार्थना किया। जुलूस में भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक सिंह, हिमांशु पटेल अभिषेक कुमार, रंजीत कुमार, बबलू कुमार, गौरी शंकर सहित दर्जनों लोगों उपस्थित रहे। दुसरी ओर हलसी प्रखंड में जम्मू कश्मिर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर जन सुराज द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया।इस दौरान जन सुराज के जिला मुख्य प्रवक्ता टुनटुन प्रसाद सिंह,प्रखंड अध्यक्ष प्रफुल्ल कुमार,उपाध्यक्ष कुमार सुधाकर सहित दर्जनों स्थानीय लोग मौजूद रहे। कैंडल मार्च हलसी अम्बेडकर चौक से हिंदुस्तान जिंदाबाद,पाकस्तिान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए अस्पताल के समीप से लौट कर वापस अम्बेडकर चौक पर पहुंचा। जहां कैंडल मार्च समापन के साथ एक मिनट मौन धारण कर सभी मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित किए।इस संबंध में प्रखंड अध्यक्ष प्रफुल्ल कुमार ने बताया कि जम्मू कश्मीर में जिस प्रकार से आतंकवादियों ने लोगों की हत्या की है। सरकार को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। कहा कि हमलोगों को एकजुटता दिखानी है।

आतंकवादी हमले में जान गंवाने वाले सभी नर्दिोष: रामगढ़ चौक। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कश्मीर के पहलगाम में नर्दिोष पर्यटकों पर आतंकवादी हमले में जान गवाने वाले लोगों को समस्त स्वास्थ्य कर्मी ने 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। वहीं चिकत्सिा पदाधिकारी डॉक्टर कंचन कुमार ने कहा कि मंगलवार को आतंकवादी हमले में 28 पर्यटकों की जान चली गई थी। जहां आतंकवादियों के इस कृत का मुंह तोड़ जवाब दिया जाना चाहिए। शोकाकुल परिजनों के संवेदनाएं प्रकट कर घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक अरुण कुमार नीरज कुमार मंगलम राकेश कुमार अरुण कुमार रत्नेश चंद पांडे प्रेम कुमार आदि सभी स्वास्थ्य कर्मी भी मौजूद थे।

मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की: लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिला समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में गुरुवार को डीएम मिथलेश मश्रि की अध्यक्षता में जम्मू कश्मीर के पहलगामा में आतंकी हमले में मारे गए लोगों के लिए शोकसभा का आयोजन किया गया। आतंकियों की गोली के शिकार लोगों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की गई। शोकसभा में सभी विभागों के प्रशासनिक पदाधिकारी और कर्मी शामिल रहे। डीएम ने कहा कि देश की अखंडता और स्वतंत्रता पर यह प्रहार निंदनीय है। चानन में भी विभन्नि स्थानों पर शोक सभा आयोजित की गई।

मौके पर वरीय उप समाहर्ता शशि कुमार, जिला योजना पदाधिकारी ओम प्रकाश सिंह, प्रभारी जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद सहित अन्य लोग मौजूद थे।

पहलगाम हमले की जगह-जगह हो रही निंदा: सूर्यगढ़ा। कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों की ओर से बेकसूर यात्रियों को मारे जाने को लेकर यहां सर्वत्र निंदा की जा रही । चाय-पान की दुकानों से लेकर विभन्नि स्थानों और लोग आक्रोशित हो कर विभत्स घटना की चर्चा कर रहे हैं और आतंकवादियों के सफाया करने की मांग कर रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी के मधुबनी में दिए गए भाषण की भी चर्चा की जा रही है। इन आतंकवादियों को कठिन से कठिन सजा दिलाने की मांग की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें