यूपी की लड़की के साथ दुष्कर्म, एक गिरफ्तार
यूपी की लड़की के साथ दुष्कर्म, एक गिरफ्तार

लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। उत्तर प्रदेश के एटा जिला की युवती के साथ लखीसराय में दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है। युवती मौसी के घर इटावा जाने के लिए घर से एक मई को निकली थी। गलत ट्रेन पर चढ़ने से वह पांच मई को लखीसराय पहुंच गयर जहां युवती के साथ तीन युवक सूरज मलिक, महेन्द मलिक एवं बबलू बिंद ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। युवती के द्वारा तीनों युवक के विरूद्ध दुष्कर्म करने का केस दर्ज कराया गया है। युवती की हालत गंभीर रहने के बाद पुलिस ने उसे सदर अस्पताल में इलाज करवाया गया। दर्ज कराए गए केस में युवती ने कहा कि एक मई मौसी के घर जाने के लिए एटा स्टेशन पहुंचने के बाद उसने एक गार्ड से पूछा की इटावा जाने वाली कौन ट्रेन है।
गार्ड ने स्टेशन पर लगी ट्रेन के बारे में कहा कि यही जाएगी। इसके बाद युवती ट्रेन पर चढ़ गई। ट्रेन पर चढ़ने के बाद वह सो गई। पांच मई को लखीसराय स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के बाद वह स्टेशन पर बैठी थी। इसी दौरान कबैया थाना क्षेत्र के कबैया वार्ड संख्या 25 निवासी योगी मलिक के पुत्र सूजर मलिक मिला। बातचीत के दौरान युवती ने सूरज को बताई की युवती की मां बाप नहीं है और वह गलत ट्रेन पर चढ़ने के कारण लखीसराय आ गई है। इसके बाद सूरज ने उससे शादी करने की बात कह साथ लेकर स्टेशन के नीचे चाय दुकान पर लेकर गया और चाय पिलाया। इसके बाद वहां एक लंगड़ा लड़का बबलू बिंद आया उसके साथ लेकर बस स्टैंड चला गया। बस स्टैंड में सूरज का भतीजा बिछावन पहुंचा दिया जहां सभी सो रहे थे। रात में भूख लगने के बाद युवती ने सूरज से खाना लाने को कहा। सूरज लाने खाने गया इस दौरान बबलू ने युवती को सूरज को जान से मारने का धमकी देकर दुष्कर्म किया। सुबह जगने से पहले बबलू चला गया था। दूसरे दिन सूरज के साथ स्टेशन पहुंची जहां कबैया थाना क्षेत्र के कबैया निवासी महेन्द्र मलिक का पुत्र बादल मलिक मिला। तीनों सिनेमा देखने गया जहां बादल ने सूरज को बहाना से बाहर भेज दिया और दो बार युवती के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद सूरज उसे लेकर लखीसराय स्टेशन पहुंचा और एक बुजुर्ग के साथ उसे भेज दिया। इसके बाद सूरज के परिजन उसे किऊल थाना पहुंचाये। वहीं रेल थानाध्यक्ष नसीम अहमद ने कहा कि युवती के बयान तीन लोगों पर दुष्कर्म का केस किया गया है। पुलिस ने एक आरोपी सूरज मलिक को गिरफ्तार कर ली है। जल्द ही दो अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस तत्परता के साथ मामले की जांच कीर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।