पौष्टिक भोजन का करें सेवन, बढ़ेगी रोग प्रतिरोधक क्षमता
पौष्टिक भोजन का करें सेवन, बढ़ेगी रोग प्रतिरोधक क्षमता
लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि।आज की भाग-दौड़ में हमसभी अपने पोषण के प्रति जागरूक नहीं रह पाते हैं। अगर हम अस्वस्थ्य रहेंगे तो किसी भी संक्रमण की चपेट में आ सकते हैं। दरअसल सही पोषण रहने से रोग-प्रतिरोधक क्षमता मजबूत रहती है। सही पोषण के लिए हमें अधिक से अधिक पौष्टिक और प्रोटीनयुक्त आहार का सेवन करना चाहिए। इसलिए पोषण और रोग-प्रतिरोधक क्षमता को लेकर हर व्यक्ति को सजग रहने की जरूरत है। पौष्टिक और प्रोटीनयुक्त आहार से रोग-प्रतिरोधक क्षमता में तेजी से वृद्धि होती है। यह हमें कई बीमारियों से दूर रखता है। विटामिन, कैल्सियम और आयरनयुक्त आहार का सेवन जरूरी
सदर अस्पताल में तैनात गोल्ड मेडलिस्ट जनरल फिजिशियन वरिष्ठ चिकित्सक डा. सुधांशु कुमार ने बताया कि रोग-प्रतिरोधक क्षमता मजबूत करने के लिए विटामिन, कैल्सियम और आयरनयुक्त आहार का सेवन जरूरी है। समय पर भोजन का सेवन करना चाहिए। भोजन के लगभग 30 मिनट बाद भरपूर मात्रा में पानी पीना चाहिए। इससे हमारी रोग - प्रतिरोधक क्षमता काफी मजबूत होती है।
रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए इन सब्जियां का करें सेवन
पालक, पनीर, सोयाबीन, कद्दू, गाजर, चुकंदर समेत अन्य हरी सब्जी व साग का भरपूर मात्रा में सेवन करें।
इन फलों का करें सेवन
रोग-प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाने के लिए केला, पपीता, संतरा, अनार, अनानास आदि मौसमी फलों का सेवन करना चाहिए।
नियमित रूप से करें व्यायाम जरूरी
रोग - प्रतिरोधक क्षमता मजबूत रखने एवं बढ़ाने के लिए नियमित रूप से व्यायाम करें और साथ ही भरपूर नींद लें।
क्या है रोग-प्रतिरोधक क्षमता
डॉ सुधांशु ने बताया कि प्रतिरक्षा प्रणाली में अंग, कोशिकाएं, टिशू और प्रोटीन आदि शामिल होते हैं। ये सभी तत्व मिलकर मानव-शरीर को सही तरीके से काम करने में सहायता करते हैं। इसके साथ में प्रतिरक्षा प्रणाली मानव-शरीर को बीमारियों, संक्रमण, वायरस इत्यादि से लड़ने में सहायता प्रदान करती है। रोग-प्रतिरोधक क्षमता बीमारियों से लड़ने की शक्ति है, जो व्यक्ति को सेहतमंद रहने में सहायता करती है।
प्रतिरोधक क्षमता मजबूत रहने से होने वाले फायदे
रोग-प्रतिरोधक क्षमता मजबूत रहने से लोग शारीरिक, मानसिक रूप से भी मजबूत रहते और संक्रामक बीमारियों से दूर रह हैं। साथ ही स्वस्थ और मजबूत शरीर का निर्माण होता है।
रोग-प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होने के लक्षण
तनाव महसूस होना, अधिक सर्दी लगना, पेट संबंधी परेशानियां होना, चोट को ठीक होने में समय लगना, संक्रमण होना, कमजोरी महसूस होना।
रोग-प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होने का कारण
नशीले पदार्थों का सेवन करना, पर्याप्त नींद नहीं लेना, वजन का अधिक होना, व्यायाम नहीं करना।
फोटो 13 डॉ सुधांशु कुमार
जनरल फिजिशियन
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।