लखीसराय : संसाधनों और सुविधाओं से लैस होगा बीएनएम कॉलेज बड़हिया
बड़हिया के बीएनएम कॉलेज का पीएम उषा योजना के अंतर्गत चयन हुआ है, जिससे कॉलेज कर्मियों और नगरवासियों में खुशी का माहौल है। केंद्रीय सरकार द्वारा 15 महाविद्यालयों को चिह्नित किया गया है। प्राचार्य डॉ...
बड़हिया, एक संवाददाता। प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान (पीएम उषा) योजना के अंतर्गत बीएनएम कॉलेज बड़हिया के चयन से कॉलेज कर्मियों और नगरवासियों में खुशी का माहौल है। मुंगेर विश्वविद्यालय के अधीन और लखीसराय जिला स्थित बीएनएम कॉलेज के चयन होने से निश्चित ही उच्चतर शिक्षा के उन्नत आयाम स्थापित होंगे। उक्त बातें गुरुवार को कॉलेज के प्राचार्य डॉ आशुतोष कुमार ने अपनी प्रेस वार्ता के दौरान कही। ज्ञात हो कि कॉलेज के आधारभूत संरचनाओं के विकास के लिए केंद्र सरकार द्वारा बिहार के 15 महाविद्यालयों को चिह्नित और नामित किया गया है। जिन्हें नीति आयोग के माध्यम से महाविद्यालय के सर्वांगीण विकास हेतु राज्य सरकार को प्रति कॉलेज 5-5 करोड़ की राशि उपलब्ध कराई जाएगी।
मिलने वाले वित्तीय मदद के व्यय को लेकर प्राचार्य ने कहा कि प्राप्त राशि से कॉलेज परिसर में स्थित उपयुक्त खाली जमीन पर तीन तल्ले का उपयोगी भवन बनाया जाएगा। जिसमें पर्याप्त संख्या में वर्ग कक्ष, परीक्षा भवन, आईसीटी लैब, रिसर्च सेंटर, छात्र छात्राओं के लिए कॉमन रूम, सभाकक्ष, प्रयोगशाला, पुस्तकालय, स्मार्ट क्लास, कम्प्यूटर रूम आदि का निर्माण कराया जाएगा। जो शिक्षण और शिक्षापन में आ रही बाधाओं पर विराम लगाने का काम करेगा। स्पष्ट है कि स्वयं के अनुशासन और विधि व्यवस्था से पहचान बनाने वाले बीएनएम कॉलेज का कद शिक्षा के क्षेत्र में और मजबूत होगा।
बतादें कि हर तरह की परीक्षाओं के लिए इस कॉलेज को परीक्षा केंद्र के रूप में चयनित किया जाता है। कमरे का अभाव बाधा बनता है। प्राचार्य डॉ आशुतोष के कार्यकाल में कॉलेज शैक्षणिक और अनुशासनिक रूप से काफी समृद्ध हुआ है। वर्ष 2017 से कॉलेज में हर विषय के पर्याप्त शिक्षक उपलब्ध हैं। छात्र-छत्राओं की उपस्थिति भी संतोषजनक है। प्राचार्य ने कहा कि वर्ष 1958 में स्थापित इस कॉलेज के संस्थापक की सोच रही थी कि बड़हिया शिक्षा का हब बने। उनके इस सपने में अब चार चांद लगने की बारी आ गई है। एक लालसा यह भी है कि जिस महापुरुष ने इस कॉलेज की नींव रखी। अपनी जमीन और धन राशि दी। उनकी प्रतिमा कॉलेज परिसर में स्थापित कर सकूं। ताकि आनेवाली पीढ़ी को उनकी प्रतिमा देखकर सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त हो। मौके पर कॉलेज के प्राध्यापक और कर्मी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।