लखीसराय : 400 खिलाड़ियों ने खो-खो ट्रायल में लिया भाग
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में 43वीं जूनियर नेशनल खो-खो चैम्पियशिप के लिए बिहार की बालक और बालिका टीम के चयन हेतु ट्रायल आयोजित किया गया। न्यू डीपीएस स्कूल में हुए इस ट्रायल में 400 खिलाड़ियों ने भाग लिया।...
सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में 43वीं जूनियर नेशनल खो-खो चैम्पियशिप में भाग लेने के लिए बिहार स्टेट जूनियर बालक तथा बालिका वर्ग टीम के चयन के लिए खो-खो एसोसिएशन आफ बिहार एवं लखीसराय जिला टीम के तत्वावधान में न्यू डीपीएस स्कूल के प्रांगण में आयोजित ट्रायल में 400 खिलाड़ियों ने भाग लिया। स्कूल के डायरेक्टर अभिषेक आनंद की देख रेख में चयन ट्रायल हुआ। जिला सचिव अमित कुमार को आयोजन सचिव बनाया गया है। एसआई प्रदेश महासचिव नीरज कुमार, अलका कुमारी, आलोक शर्मा आदि ने खिलाड़ियों की हौसला आफजाई की। मंच का संचालन मुंगेर जिला खो खो संघ के सचिव हरिमोहन सिंह ने किया। अभिषेक आनंद के अनुसार राज्य के विभिन्न जिलों से 400 बालक बालिकाओं ने भाग लिया। जानकारी के अनुसार इसमें 15 सदस्यीय बालक एवं बालिका टीम का गठन होना है। तकनीकी रेफरी ने स्किल्स, रनिंग, चेजिंग आदि की जांच की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।