नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर बनेगी एनडीए सरकार : प्रेम रंजन
नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर बनेगी एनडीए सरकार : प्रेम रंजन

चानन, निज संवाददाता। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर से 2025 में एनडीए की सरकार बनेगी। विपक्ष के पास न कोई मुद्दा है, और न कोई विजन। उक्त बातें भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक प्रेम रंजन पटेल ने गोपालपुर गुमटी टोला में आम लोगों से मिलने के दौरान कही। सरपंच प्रतिनिधि प्रमोद मंडल के दलान पर लोगों से मिलते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि विधान सभा चुनाव की तैयारी को लेकर अंतिम व्यक्ति तक सरकार के विकास कार्यो को पहुंचाया जा रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में मिशन 2025 और लक्ष्य 225 की सफलता पर जोर देते हुए कहा कि इस बार विपक्ष पूरी तरह हताश है। हाल ही में प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने जिले में कई विकास योजना की आधारशिला रखी। वर्षो से लंबित किऊल नदी पर पुल उसमें प्रमुख है। किउल नदी पर पुल निर्माण कार्य को लेकर मिट्टी जांच सहित अन्य कार्य चल रहा है। पुल बनने से चानन का कस्बाई इलाका पूरी तरह विकसित हो जायेगा।
पूर्व विधायक ने डीएम मिथिलेश मिश्र से बात कर किसानों को भरोसा दिलाया कि आंधी, तुफान में क्षति हुए फसल, पशु, मकान का आकलन कर किसानों को उचित मुआवजा सरकार द्वारा दिया जायेगा। क्षति पूर्ति का सर्वे हल्का कर्मचारी, किसान सलाहकार द्वारा किया जा रहा है। मौके पर सरंपच प्रतिनिधि प्रमोद मंडल, उपमुखिया मुरारी महतो, किशोर कुमार, राहुल कुमार, रामभरोस मंडल, डा. प्रकाश मंडल, चन्द्रोखर मंडल, सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।