पांच सूत्री मांग को लेकर प्रजापति समाज ने किया प्रदर्शन
पांच सूत्री मांग को लेकर प्रजापति समाज ने किया प्रदर्शन
लखीसराय, एक प्रतिनिधि। समाहरणालय स्थित धरना स्थल पर बिहार प्रजापति कुम्हार समन्वय समिति के बैनर तले रोष पूर्ण प्रदर्शन करते हुए शुक्रवार को अमरजीत प्रजापति की अध्यक्षता में एक दिवसीय धरना दिया। प्रजापति समाज के लोगों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। प्रजापति समाज के लोगों ने अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ आंदोलन को तेज करने की चेतावनी दी है। जिला मुख्यालय पर प्रतिरोध के बाद प्रजापति समाज के लोग धरना पर बैठ गए। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने केंद्र एवं राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। साथ ही साथ कहा कि हम लोगों को जो पांच सूत्री मांग है उसे सरकार अगर नहीं मानती है। आंदोलन को और भी तेज किया जाएगा। धरना पर बैठे समाज के नेताओं अमर जीत प्रजापति ने कहा कि हम लोगों के मुख्य मांगों में राजनीति में भागीदारी, मिट्टी कला बोर्ड की गठन करना, प्रजापति समाज को अनुसूचित जाति में शामिल करना, प्रजापति समाज पर हो रहे अत्याचार पर रोक लगाते हुए उनके बच्चों को स्किल डेवलपमेंट करना आदि शामिल है। नेताओं ने साफ तौर पर कहा कि हम लोग बार-बार सरकार से अपनी मांगे मांग रहे हैं लेकिन सरकार नहीं सुन रही है। जिसका नतीजा होगा कि इस बार होने वाले बिहार विधानसभा के चुनाव में प्रजापति समाज अपनी एकजुटता का परिचय देते हुए सरकार को सबक सिखाने का काम करेंगे। इस मौके पर डा ब्रजनंदन, डा रंजन कुमार, संजय प्रजापति, बिनोद कुमार, रीना देवी, संगीता देवी, बबीता देवी, सुमन कुमारी सहित भारी संख्या में प्रजापति समाज के लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।