Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsBihar Mid-Day Meal Workers Union Plans Protest for Fair Pay

तीन मार्च को होगा विधानसभा का घेराव, बनाई रणनीति

तीन मार्च को होगा विधानसभा का घेराव, बनाई रणनीति

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायFri, 28 Feb 2025 12:36 AM
share Share
Follow Us on
तीन मार्च को होगा विधानसभा का घेराव, बनाई रणनीति

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। बिहार राज्य मिड-डे मील वर्कर्स यूनियन संबद्ध अखिल भारतीय मिड डे मील वर्कर्स फेडरेशन के बैनर तले गुरूवार को केआरके मैदान में राजकुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक किया गया। बैठक उपरांत बिहार राज्य मिड-डे मील वर्कर्स यूनियन जिला कमेटी द्वारा टीम बनाकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मध्याह्न भोजन योजना समिति को आवेदन दिया। सचिव राजकुमार प्रसाद ने कहा कि विद्यालय रसोईया के मानदेय में सम्मानजनक बढ़ोतरी एवं अन्य ज्वलंत मांगों तथा समस्या के समाधान के लिए मध्यान्ह भोजन रसोईया संयुक्त संघर्ष समिति बिहार के राज्यव्यापी आह्वान पर 3 व 4 मार्च को बिहार विधानसभा सभा के आयोजित धरना प्रदर्शन में शामिल होने जाऐंगें। धरना प्रदर्शन में भागीदारी के कारण विद्यालयों में कार्यरत रसोईया तीन से पांच मार्च तक मध्याह्न भोजन के कार्य से अलग रहेंगे। जिसके लिए तीन दिन होने वाली परेशानी को लेकर विद्यालय में एमडीएम बनवाने या अन्य कार्य में परेशानी के लिए आवेदन दिया जाए। मौके पर डा. रंजीत कुमार अजीत, दिनकर कुमार, राजकुमार सिंह, सैंपल देवी, बबीता देवी एवं अन्य जिला कमेटी के साथियों ने जिले के सभी रसोइया भाई बहनों से अपील करती है की दो मार्च की शाम लखीसराय स्टेशन पर एकत्रित होकर विधानसभा घेराव के लिए डीएमयू ट्रेन से चलना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें