Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsBihar Launches Heatwave Awareness Campaign to Educate Villagers on Safety Measures

लू से बचाव को लेकर नुक्कड़ नाटक से जागरूकता अभियान

लू से बचाव को लेकर नुक्कड़ नाटक से जागरूकता अभियान

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायTue, 22 April 2025 02:24 AM
share Share
Follow Us on
लू से बचाव को लेकर नुक्कड़ नाटक से जागरूकता अभियान

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निर्देश पर जिले में लू से बचाव को लेकर जन-जागरूकता अभियान की शुरुआत सोमवार को समाहरणालय परिसर से जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने शुभारंभ किया। अभियान के तहत 21 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक नुक्कड़ नाटक और गीत-संगीत के माध्यम से लोगों को लू से बचने के उपाय बताए जाएंगे। एक दिन में तीन जगहों पर कार्यक्रम किया जाऐगा जिसमें पहले दिन लखीसराय प्रखंड के तीन पंचायत के गांव में टीम भेजा गया। इस अभियान में मंथन कला परिषद, खगौल, पटना के कलाकारों की टीम शामिल है, जो जिले के विभिन्न पंचायतों और गांवों में जाकर नुक्कड़ नाटक और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेगी। इनके माध्यम से लू से बचाव के सरल और प्रभावी उपायों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि गर्मी का यह मौसम अत्यंत संवेदनशील होता है और लू से बचाव के लिए आमजन को जागरूक करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वास्थ्य के प्रति सजगता बढ़ेगी और लोग समय रहते सावधानी बरत सकेंगे। कार्यक्रम के दौरान कलाकारों ने पारंपरिक गीत-संगीत और नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से यह संदेश दिया कि दोपहर के समय बाहर न निकलें, हल्के और सूती कपड़े पहनें, अधिक से अधिक पानी पिएं और घर से निकलने से पहले सिर ढकना न भूलें। आपदा प्रबंधन विभाग के जिला प्रभारी शशि कुमार ने जानकारी दी कि जिलेभर में जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जो गांव-गांव जाकर लोगों को लू के लक्षण, बचाव और प्राथमिक उपचार के बारे में बताएगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण जनता को भीषण गर्मी के खतरों से सचेत करना है ताकि किसी प्रकार की जनहानि से बचा जा सके। इस अवसर पर जिला प्रशासन के अन्य पदाधिकारी, आपदा प्रबंधन टीम के सदस्य और आम नागरिक भी उपस्थित थे। लोगों ने कलाकारों की प्रस्तुति की सराहना की और लू से संबंधित जानकारी को गंभीरता से लिया। जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे इस जागरूकता अभियान में सहभागी बनें और लू से बचाव के उपायों को अपनाकर सुरक्षित रहें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें