Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsBihar Home Guard Recruitment Physical Test Dates Announced for Lakhisarai

गृह रक्षकों की शारीरिक दक्षता परीक्षा 30 से शुरू

लखीसराय में बिहार गृह रक्षा वाहिनी के लिए शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा 30 अप्रैल से 14 मई 2025 तक आयोजित की जाएगी। गांधी मैदान और खेल भवन में कार्यक्रम होंगे। अधिकारियों ने तैयारी का निरीक्षण किया है...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायWed, 23 April 2025 03:37 AM
share Share
Follow Us on
गृह रक्षकों की शारीरिक दक्षता परीक्षा 30 से शुरू

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। बिहार गृह रक्षा वाहिनी लखीसराय में गृहरक्षकों के स्वच्छ रूप से भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है। यह परीक्षा आगामी 30 अप्रैल 2025 से 14 मई 2025 तक आयोजित की जाएगी। सभी कार्यक्रम लखीसराय के ऐतिहासिक गांधी मैदान एवं खेल भवन में संपन्न होंगे। परीक्षा की तैयारी को लेकर एडीएम सुधांशु शेखर द्वारा गांधी मैदान व खेल भवन का निरीक्षण किया गया। साथ ही खेल पदाधिकारी मृणाल रंजन से कई बन्दिुओं पर चर्चा किया गया। उन्होंने आयोजन स्थलों पर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-नर्दिेश दिए। अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। लखीसराय समादेेस्टा के माध्यम से एक पत्र जारी कर उम्मीदवारों को सूचित किया गया है कि वे समय पर अपने-अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें। अभ्यर्थी दिनांक 24 अप्रैल 2025 से आधिकारिक वेबसाइट ६६६.ङ्मल्ल्रल्लीुँॅ.ु्रँं१.ॅङ्म५.्रल्ल से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। वरीय जिला समादेष्टा, गृह रक्षा वाहिनी लखीसराय द्वारा जारी कार्यालय ज्ञापन के अनुसार सभी उम्मीदवारों को परीक्षा में नर्धिारित समय पर पहुंचने तथा आवश्यक दस्तावेज साथ लाने की सलाह दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें