Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsBihar Government Review Meeting on Rural Development Plans Led by Minister Shravan Kumar

मंत्री श्रवण कुमार ने पदाधिकारी संग योजनाओं की समीक्षा की

मंत्री श्रवण कुमार ने पदाधिकारी संग योजनाओं की समीक्षा की

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायSun, 19 Jan 2025 03:36 AM
share Share
Follow Us on

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में शनिवार को बिहार सरकार ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार की अध्यक्षता विभागीय पदाधिकारी के साथ समीक्षात्मक बैठक किया गया। बैठक की शुरुआत मंत्री श्रवण कुमार व मंचासीन पदाधिकारीयों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान आवास योजना, मनरेगा अंतर्गत खेल के मैदान, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, जीविका अंतर्गत विभिन्न कार्य, जल जीवन हरियाली, जीविका से जुड़े कार्य की समीक्षा की गई। विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा के क्रम में आवास योजना पर बताया कि आवास योजना में किसी भी गरीब, दलित आदिवासी परिवार का नाम नहीं छूटना है। उन्होंने आगे बताया कि जीविका अंतर्गत योजना का छोटे-छोटे क्लस्टर बनाकर जीविका से जुड़े कार्य प्रमोट करना चाहिए जिससे लोगों को रोजगार के अवसर मिल सके। समीक्षा के क्रम में उन्होंने संतोष जताया और बताया कि अपने काम में थोड़ा और तेजी लाने की आवश्यकता है जिससे लखीसराय जिला का रैंकिंग में काफी अच्छी स्थिति हो सकती है। इसके साथ ही मंत्री द्वारा जीविका द्वारा संपोषित स्वयं सहायता समूह के लाभार्थियों को आठ करोड़ सरसठ लाख पचास हजार रुपए का डमी चेक प्रदान किया गया। बैठक से पहले मंत्री का स्वागत डीएम व डीडीसी ने गुलदस्ता देकर किया। जिसके बाद जीवीका दीदी ने चंदन लगाकर पुष्प वर्षा करते हुए आरती से स्वागत किया। बैठक में जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र, अपर समाहर्ता सुधांशु शेखर, आप्त सचिव, उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण नीरज कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी तथा कर्मी उपस्थित रहे। उधर, समाहरणालय स्थित जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रस्तावित प्रगति यात्रा को लेकर एक अहम समीक्षा बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता डीएम मिथिलेश मिश्र ने की। राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की। बैठक में सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों से जुड़े अधिकारियों से सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रमुख कल्याणकारी योजनाओं के कार्यान्वयन की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएं। विशेष रूप से स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, कुशल युवा कार्यक्रम, मुख्यमंत्री सोलर स्ट्रीट लाइट योजना और हर घर नल का जल योजना पर ध्यान केंद्रित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि बिहार सरकार की अन्य योजनाएं जैसे मुख्यमंत्री कृषि विद्युत योजना, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, और महिलाओं के लिए उच्च शिक्षा योजनाओं को जनमानस तक पहुंचाने के लिए ठोस रणनीति बनाई जाए। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को इन योजनाओं के बेहतर कार्यान्वयन और आम जनता तक अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने का निर्देश दिया। बैठक में अपर समाहर्ता सुधांशु शेखर, उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी चंदन कुमार और जिला योजना पदाधिकारी ओमप्रकाश सिंह समेत अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। सभी ने योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के लिए अपने सुझाव दिए और जिला प्रशासन के साथ समन्वय बढ़ाने की बात की। डीएम ने कहा कि बैठक मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा की तैयारियों को लेकर आयोजित की गई थी, जिसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समय पर और सही तरीके से जिले के नागरिकों तक पहुंचे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें