Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsBihar government promoting technical education Minister

तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा दे रही बिहार सरकार: मंत्री

लखीसराय के तेतरहट स्थित पारा मेडिकल कॉलेज का स्थानीय विधायक सह श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने मंगलवार को उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने पारा मेडिकल कॉलेज से स्थानीय छात्रों को होने वाली...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायTue, 22 Sep 2020 11:35 PM
share Share
Follow Us on

लखीसराय के तेतरहट स्थित पारा मेडिकल कॉलेज का स्थानीय विधायक सह श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने मंगलवार को उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने पारा मेडिकल कॉलेज से स्थानीय छात्रों को होने वाली सुविधाओं से लेकर एनडीए सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। उनके साथ सिविल सर्जन डॉ आत्मानंद कुमार व डीपीएम खालिद हुसैन मौजूद रहे।

उद्घाटन से पहले श्रम मंत्री ने कॉलेज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कॉलेज का अवलोकन कर तमाम व्यवस्थाओं की जानकारी डीपीएम से ली। डीपीएम ने बताया कि फिल्हाल तो यहां कोई नहीं आता, इसलिए सुरक्षा के दृष्टिकोण से दरवाजों को ताले से लॉक कर दिया गया है। पॉजिटिव मरीज के लिए आइसोलेशन सेंटर बनाया गया था। अभी पॉजिटिव मरीज भी नहीं हैं। उन्होंने जानकारी दी कि ब्लिडिंग की साफ-सफाई मेंटेन रखी गई है।

मंत्री ने फीता काटकर कॉलेज का उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद उन्होंने कहा कि तकनीकी शिक्षा मुहैया कराने के मामले में बिहार में तेजी से विकास हो रहा है। लखीसराय में एएनएम, जीएनएम, पारा मेडिकल, पॉजिटिक्नक, इंजीनियरिंग, आईटीआई सहित तमाम तकनीकी शिक्षण संस्थान खोले जा रहे हैं। कुछ खुल गए, तो कुछ के भवन निर्माण का काम जारी है। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों में एक आईटीआई कॉलेज के लिए छात्र तरस रहे थे, लेकिन अब स्थानीय स्तर पर ही सभी तरह के कॉलेज मिल गए हैं। अब छात्रों को यहीं अच्छी शिक्षा मिलेगी और अपनी सेवाएं भी दे सकेंगे।

डेढ़ सौ छात्रों को मिलेगी शिक्षा

पारा मेडिकल कॉलेज में डेढ़ सौ छात्रों को चिकित्सकीय शिक्षा हासिल हो सकेगी। पारा मेडिकल कॉलेज भवन का निर्माण नौ करोड़ की लागत से किया गया है। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के हवाले यह भवन कर दिया गया है। डीपीएम खालिद हुसैन ने बताया कि पढ़ाई शुरू को लेकर तैयारियां चल रही है। इस बात की जानकारी नहीं है कि पढ़ाई इसी सत्र से चालू होगी या फिर अगले सत्र से? शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति को लेकर भी उन्होंने फिल्हाल कुछ भी जानकारी होने से इन्कार किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें