Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsBegusarai Wins Rohit Memorial Cricket Tournament Final Against Lakhisarai

लखीसराय को चार विकेट से हराकर बेगूसराय ने कप जीता

लखीसराय को चार विकेट से हराकर बेगूसराय ने कप जीता

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायMon, 13 Jan 2025 01:27 AM
share Share
Follow Us on

लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के नया बाजार केआरके मैदान में चल रहे रोहित मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन एक के फाइनल मैच में रविवार को बेगूसराय ने लखीसराय को चार विकेट से हराकर कप अपने नाम कर लिया। लखीसराय के कप्तान टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट खोकर 173 रन बनाया। गोलू के 36 बॉल पर 46 रन, कन्हैया के 13 बॉल पर 27 रन और सत्यम के 26 बॉल पर 34 रन का शानदार योगदान रहा। बेगूसराय के सफल गेंदबाज बाबा अमित ने तीन एवं गुड्डू यादव ने दो विकेट लिया जबकि एक अन्य गेंदबाज को एक विकेट मिला। जवाब में खेलने उतरी बेगूसराय की टीम अपने बेहतरीन बल्लेबाज गुड्डू यादव के 40 बॉल पर 64 रन, मनजीत के 18 बॉल पर 22 रन और बाबा के 15 बॉल पर 32 रन के योगदान के साथ दो गेंद शेष रहते 174 रन बनाकर चार विकेट से मैच जीत लिया। लखीसराय के सफल गेंदबाज में टोनी और सोनू को दो-दो विकेट व कन्हैया को एक विकेट मिला। पूरे टूर्नामेंट की तरह ही स्कोरर सनोज और मैक्सी ने बताया कि बेगूसराय के बाबा को मैन ऑफ द मैच और बेगूसराय के कप्तान गुड्डू यादव को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया। दिवंगत रोहित को 2 मिनट का मौन रखकर मैच के आरंभ से पूर्व श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। डीएम मिथलेश कुमार मिश्र ने बल्लेबाजी करके मैच का विधिवत उद्घाटन किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें