Hindi Newsबिहार न्यूज़लखीसरायBarhia Station One passenger injured after falling from Maurya Express

बड़हिया स्टेशन: मौर्या एक्सप्रेस से गिरकर एक यात्री घायल

मौर्य एक्सप्रेस से सफर कर रहा युवक बुधवार की सुबह बड़हिया स्टेशन पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। यात्री की पहचान राजस्थान के झुन्नू जिला के चिड़ावा गांव निवासी रामकृष्ण पालिक के पुत्र मनीष कुमार...

हिन्दुस्तान टीम लखीसरायThu, 15 Aug 2019 12:52 AM
share Share

मौर्य एक्सप्रेस से सफर कर रहा युवक बुधवार की सुबह बड़हिया स्टेशन पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। यात्री की पहचान राजस्थान के झुन्नू जिला के चिड़ावा गांव निवासी रामकृष्ण पालिक के पुत्र मनीष कुमार पालिक के रूप में की गई है। घटना के संबंध में घायल ने बताया कि वह आसनसोल से रक्सौल जा रहा था। यात्रियों के अत्यधिक भीड़ और धक्का मुक्की के कारण वह गिर पड़ा। गिड़ने के बाद स्थानीय लोग तथा जीआरपी पुलिस के सहयोग से घायल को बड़हिया अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा उसका इलाज कर घायल के परिजन को इसकी सूचना दी गई।गड्ढे में पलटा ऑटो: मेदनीचौकी। थाना क्षेत्र के गांव पहाड़पुर के पास सूर्यगढ़ा से मुंगेर की ओर जा रही यात्रियों से भरी ऑटो अचानक सामने से आ रही बाइक देख अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरा। हादसे में ऑटो चालक समेत कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई है। घटना बुधवार की दोपहर की है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गनीमत रही कि इस घटना मे किसी की जान नही गई। स्थानीय लोग ने सभी यात्रियों को दुर्घटनाग्रस्त ऑटो से बाहर निकाला और मामूली रूप से जख्मी हुए यात्री अपने—अपने घर दूसरे सवारी गाड़ी से लौट गए। बताया जाता है कि घटना की सूचना मिलते ही मेदनीचौकी पुलिस मौके पर पहुंचकर ऑटो को जब्त कर छानबीन मे जुट गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें