Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsAyushman Scheme Provides Free Health Benefits for Seniors Over 70 in Lakhisarai

70 प्लस उम्र वाले स्वंतत्र पेंशनधारी को आयुष्मान योजना का लाभ देने की विशेष पहल

70 प्लस उम्र वाले स्वंतत्र पेंशनधारी को आयुष्मान योजना का लाभ देने की विशेष पहल

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायWed, 25 Dec 2024 12:41 AM
share Share
Follow Us on

लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सरकार के आयुष्मान योजना के तहत 70 प्लस उम्र वर्ग के सभी वर्ग के लोग जिसमें आर्थिक रूप सम्पन्न व्यक्ति भी शामिल है। उनको गोल्डन कार्ड के सहयोग से पांच लाख रुपए तक मुफ्त स्वास्थ्य लाभ इलाज उपलब्ध कराने की घोषणा के बाद स्थानीय स्वास्थ्य विभाग अर्हताप्राप्त लाभुक का गोल्डन कार्ड बनाने के लिए विशेष पहल व तैयारी कर रही है। विभिन्न विभाग में सरकारी नौकरी के बाद सेवानिवृत होने वाले पेंशनधारी की सूची पेंशनर समाज के सहयोग उपलब्ध कर उनके लिए विशेष शिविर का आयोजन कर चुकी आयुष्मान विभाग अब असंगठित और आम आदमी जो 70 प्लस उम्र के हैं उन सभी लाभुक को गोल्डन कार्ड की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए तत्परता व गंभीरता के साथ लगी हुई है। आयुष्मान योजना के डीपीसी मुकेश कुमार ने बताया कि जिला सामाजिक कल्याण कोषांग से वृद्धा पेंशन पाने वाले कुल 18,523 लोगों की सूची उन्हें उपलब्ध कराया गया है। बड़हिया के 2102, चानन के 2025, हलसी के 2286, लखीसराय के 3489, पिपरिया के 1025, रामगढ़चौक के 2145 एवं सबसे अधिक सूर्यगढ़ा के 5451 जिसमें बड़हिया नगर परिषद के 606 एवं लखीसराय नगर परिषद के 1039 लाभुक शामिल हैं। शामिल हैं। जिनका आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है। उन्होंने बताया कि 29 अक्टूबर से शुरू हुए 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिक का गोल्डन कार्ड योजना के तहत 24 दिसंबर 2024 तक 1782 लाभुक का कार्ड बनाया जा चुका है। डीपीसी ने बताया कि घर पर ही यानी क्षेत्र में 40 से अधिक लोगों के एक स्थान पर चिन्हित होने पर विभाग ने शिविर लगाकर गोल्डन कार्ड बनाने का सुविधा उपलब्ध करने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि इसके लिए शहरी क्षेत्र के वार्ड पार्षद एवं ग्रामीण क्षेत्र में वार्ड समिति स्तर के प्रतिनिधि से सहयोग लेकर लाभुक को गोल्डन कार्ड उपलब्ध कराने की सुविधा दी जाएगी। उन्होंने 70 प्लस उम्र के सभी लाभुक को योजना का लाभ के लिए अपने आधार कार्ड को अनिवार्य रूप से अपडेट करने का आग्रह किया है। क्योंकि आधार अपग्रेड नहीं होने की स्थिति में गोल्डन कार्ड बनाने के दौरान कई लाभुक का बायोमेट्रिक मशीन में थम्प व आंख का पुतली का स्कैनिंग नहीं हो पता है। जिसके कारण उन्हें परेशानी होती है। डीपीसी ने बताया कि जिले में अब तक 8,76,593 में 3,89,479 लाभुक का गोल्डन कार्ड बनाया जा चुका है। बाकी बचे लाभुक का युद्ध स्तर पर गोल्डन कार्ड बनाने का काम जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें