लखीसराय : 10 दिसंबर तक विशेष अभियान के तहत बनेगा आयुष्मान कार्ड
लखीसराय में आयुष्मान भारत योजना के तहत 70 वर्ष से अधिक उम्र के आर्थिक रूप से कमजोर व संपन्न सभी लोगों को 10 दिसंबर तक मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं दी जाएंगी। विशेष अभियान के तहत लोगों का आयुष्मान कार्ड...
लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। आयुष्मान भारत योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर के साथ अब 70 प्लस उम्र के आर्थिक रूप से कमजोर व संपन्न सभी लोग को पांच लाख तक मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के सरकार के निर्णय के बाद स्थानीय जिला में 10 दिसंबर तक विशेष अभियान के तहत लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। 20 नवंबर से शुरू हुए विशेष अभियान में गति लाने के उद्देश्य व क्षेत्र के लोगों को जानकारी उपलब्ध कराने के लिए जागरूकता रथ रवाना किया। इस दौरान क्षेत्र के पूर्व निर्धारित सभी केंद्र पर लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। सदर अस्पताल परिसर स्थित सीएस कार्यालय से जागरूकता रथ को सीएस डा. बीपी सिन्हा, बिहार राज्य एचआईवी एड्स बचाव नियंत्रण पदाधिकारी डा. जेके लाल, डा. श्रीनिवास शर्मा, डीपीएम सुधांशु नारायण लाल एवं डीपीसी मुकेश कुमार ने सामूहिक रूप से क्षेत्र भ्रमण के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि जागरूकता रथ के अलावे 70 वर्ष से अधिक उम्र के लाभुक को योजना की जानकारी के लिए आशा कार्यकर्ता के माध्यम से डोर टू डोर संपर्क अभियान भी चलाया जाएगा। 70 वर्ष या अधिक उम्र के वरीष्ठ नागरिक को चाहे उनकी सामाजिक, आर्थिक स्थिति कुछ भी हो। उन्हें आयुष्मान योजना के तहत पांच लाख तक मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
आयुष्मान भारत योजना के डीपीसी मुकेश कुमार ने बताया अभियान में वसुधा केन्द्र द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। सभी जिले की कुल 830 आशा कार्यकर्त्ता के सहयोग से डोर-टू-डोर संपर्क कर आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। जिसके लिए आशा को पांच रुपये प्रति कार्ड प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी। 20 नवंबर से 10 दिसंबर तक विशेष अभियान में लोगों का मुफ्त आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। इस आयुष्मान कार्ड से सभी सरकारी प्रतिष्ठित एम्स एवं आईजीआईएमएस जैसे बड़े अस्पताल सहित जिले के चयनित प्रतिष्ठित प्राईवेट अस्पताल में कार्ड के माध्यम से पांच लाख रुपए तक मुफ्त ईलाज किया जा रहा है। फिलहाल जिला में तीन निजी अस्पताल को इस योजना के संचालन के लिए चयनित किया गया है। जिसमें निःशुल्क ईलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कार्ड बनाने में किसी तरह की परेशानी होने पर सहायता के लिए सदर अस्पताल में जिला कमाण्ड एवं कंट्रोल सेन्टर खोला गया है। 8544421512 एवं टॉल फी 104 एवं 14555 पर कॉल कर लाभुक सहयोग ले सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।