कुलपति ने आयुष को किया सम्मानित
कुलपति ने आयुष को किया सम्मानित

सूर्यगढ़ा, नि.प्र.। नगर परिषद क्षेत्र के चकमसकन ग्राम निवासी पूर्व पोस्टमास्टर स्व. जगदीश गोप के प्रपौत्र, पूर्व पंसस वीरेंद्र कुमार के पुत्र आयुष कुमार को वाराणसी में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में गत 14-28 अप्रैल तक आयोजित 15 दिवसीय अंबेडकर जयंती समारोह के अवसर पर भाषण प्रतियोगिता में द्वितीय आने पर सम्मानित किया गया। स्नातक प्रथम वर्ष के छात्र आयुष को काशी विद्यापीठ के कुलपति आनंद त्यागी एवं कुलसचिव दीश्प्ति मिश्रा के द्वारा समारोह में प्रशस्ति पत्र व संविधान की प्रति देकर सम्मानित किया। नोडल अधिकारी प्रो. पीतांबर दास, दर्शन शास्त्र विभागाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्र आदि ने प्रशंसा की। यहां के लोगों ने भी बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।