Hindi Newsबिहार न्यूज़लखीसरायAwareness Program for Girls at Kasturba Gandhi School Focus on Education and Rights

लखीसराय : बाल दिवस सप्ताह के तहत छात्राओं बीच जागरूकता कार्यक्रम

लखीसराय के वलीपुर गांव में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में बाल सप्ताह दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें बाल अधिकार, बाल विवाह और दहेज प्रथा पर छात्राओं को जानकारी दी गई। कार्यक्रम...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायTue, 19 Nov 2024 10:24 PM
share Share

लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि पिपरिया प्रखंड के वलीपुर गांव स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में मंगलवार को बाल सप्ताह दिवस कार्यक्रम के तहत छात्राओं के बीच जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महिला एवं बाल विकास निगम के तत्वाधान में जिला परियोजना प्रबंधक डॉ मनोज कुमार सिंह के अध्यक्षता में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत बाल अधिकार, बाल विवाह, दहेज प्रथा सहित कई अन्य मुद्दों पर छात्राओं को जागरूक किया गया। जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार ने बताया कि मिशन शक्ति योजना अंतर्गत जिला हब कार्यालय का संचालन किया जा रहा है। जो महिला एवं किशोरी की समस्या से अवगत होकर समाधान के लिए विभागीय अधिकारी के बीच कड़ी का काम करता है। यदि किसी महिला या किशोरी को किसी प्रकार की समस्या है या किसी योजना के बारे में जानकारी लेना चाहती है तो जिला हब कार्यालय से संपर्क कर सकती है। वित्तीय साक्षरता विषेषज्ञ अमित कुमार ने बताया कि बिना शिक्षा के सशक्त नहीं हो सकते हैं। इसलिए पढ़ाई को कभी बीच में नहीं छोड़कर पूरी करनी चाहिए। इस दौरान छात्राओं के बीच स्कूल बैग, पानी बोतल, सेनेटरी नेपकिन के साथ स्टडी किट का वितरण भी किया गया। मौके पर स्कूल वार्डन सह शिक्षिका लक्ष्मी कुमारी, एमटीएस राजीव कुमार, डोली रानी, प्रियंका कुमारी, संजना कुमारी, तनीषा कुमारी, कोमल कुमारी, नेहा स्वीटी, प्रीति कुमारी, पिंकी कुमारी, निशा कुमारी एवं राधा कुमारी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें