किशोरी से दुष्कर्म के प्रयास को लेकर पाक्सो एक्ट में केस दर्ज
किशोरी से दुष्कर्म के प्रयास को लेकर पाक्सो एक्ट में केस दर्ज

बड़हिया, एक संवाददाता। स्थानीय थानाक्षेत्र में एक 12 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है। इसको लेकर मंगलवार को पीड़ित के पिता ने थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित के पिता ने आवेदन में कहा कि घटना बीते 29 मार्च की है। दिए गए आवेदन में लक्ष्मीपुर निवासी राघवेंद्र सिंह और खुटहा डीह निवासी गौतम कुमार को आरोपित किया गया है। आवेदक ने दिए आवेदन में बताया है कि घटना की रात वो घर के एक कमरे में सोए हुए थे। जबकि उनकी बच्ची दूसरे कमरे में सोई हुई थी। रात करीब एक बजे लघुशंका की स्थिति में जगने बाद जब उन्होंने अपनी बच्ची के कमरे में झांका, तो उनकी बच्ची कमरे में नहीं थी। इसके बाद घर के शौचालय की ओर जाकर देखा, वो वहां भी नहीं दिखी। इसके बाद उनके घर के पास ही एक मक्के की खेत से बच्ची के रोने की आवाज आई। मौके पर पहुंचने के पहले ही दोनों आरोपित वहां से फरार हो गए। जबकि मेरी बच्ची मुझे देख रोने चिल्लाने लगी और आपबीती बताई। जिसमें दोनों आरोपितों के द्वारा बच्ची के साथ व्यभिचार एवं दुष्कर्म करने के प्रयास का मामला प्रतीत हुआ है। इस संबंध में थानाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आलोक में त्वरित रूप से पाक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ ही महिला सब इंस्पेक्टर के संरक्षण में बच्ची का जिला के सदर अस्पताल में मेडिकल जांच करवाने के लिए भेजा गया। हालांकि पीड़िता और पीड़िता के परिजन मेडिकल जांच कराने को तैयार नहीं हुए। जिस कारण मेडिकल जांच नहीं हो सका है। बुधवार को न्यायालय के समक्ष बच्ची का बयान दर्ज कराया जाएगा। मामले में आगे की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।