Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsAssassination Attempt on Poultry Businessman in Naxal-Affected Kajra

मुर्गा व्यवसायी को गोली मारने का प्रयास, हुआ मिस फायर

मुर्गा व्यवसायी को गोली मारने का प्रयास, हुआ मिस फायर मुर्गा व्यवसायी को गोली मारने का प्रयास, हुआ मिस फायर

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायMon, 13 Jan 2025 03:08 AM
share Share
Follow Us on
मुर्गा व्यवसायी को गोली मारने का प्रयास, हुआ मिस फायर

कजरा, एक संवाददाता। नक्सल प्रभावित कजरा थाना क्षेत्र के सहमालपुर गांव में दो अज्ञात व्यक्ति के द्वारा एक मुर्गा व्यवसायी की रेकी कर उसकी कनपटी में कट्टा सटा कर गोरी गोली मारने की कोशिश किए जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। मामले को लेकर पीड़ित बच्चू चौधरी के द्वारा स्थानीय कजरा थाना क्षेत्र में आवेदन देकर कार्रवाई किये जाने की गुहार लगाई गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की देर शाम लगभग 6:30 के आसपास बच्चू चौधरी हर दिन की भांति अपनी दुकान बंद कर घर की ओर जा रहा था। इसी दौरान पहले से घात लगाए दो अपराधी उसकी कनपटी पर कट्टा सटा दिया और गोली चलाने की कोशिश की। संजोग रहा कि मिस फायर होने के कारण गोली नहीं चली अन्यथा बच्चू चौधरी के साथ कोई भी अप्रिय घटना घट सकती थी। घटना के बाद बच्चू चौधरी काफी घबरा गए और चीखने-चिल्लाने लगे। उनकी आवाज सुनकर भारी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए। ग्रामीणों को आते देख दोनों आरोपी कजरा रेलवे स्टेशन की तरफ भागने लगे, लेकिन ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए दौड़कर एक आरोपी को अपने कब्जे में ले लिया। वहीं दूसरा आरोपी जिसने गोली चलाने की असफल कोशिश की थी, वह भागने में सफल रहा। ग्रामीणों के द्वारा घटना की जानकारी स्थानीय कजरा थाना को दी गई। मौके पर पहुंचकर कजरा थाना की पुलिस ने आरोपी को अपने कब्जे में लेकर थाना लेकर चली गई। वहीं ग्रामीणों के बीच चर्चा है कि उक्त दोनों आरोपियों को सोपारी किलर के रूप में पैसे देकर बुलाया गया था। आरोपी के द्वारा पिछले कुछ दिनों से बच्चू चौधरी के घर की रेकी की जा रही थी। चर्चा है कि दोनों आरोपी बच्चू चौधरी के घर की लाइट बंद कर उसके छत पर भी चढ़ा था। वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों के बीच यह भी चर्चा है कि उक्त दोनों सुपारी किलर को किसी अन्य के द्वारा हत्या करने के इरादे से बुलवाया गया था, लेकिन आरोपी सही व्यक्ति की पहचान नहीं कर सका और बच्चू चौधरी को अपना निशाना बनाने की कोशिश की। बहरहाल घटना का कारण जो भी हो लेकिन इस तरह की घटना से पूरे बाजार में दहशत का माहौल है। शाम को चौक- चौराहे एवं चाय की दुकान पर बैठने वाले लोगों के चेहरे पर सिकन साफ दिखाई पड़ रहा है। वहीं इस संबंध में प्रभारी कजरा थानाध्यक्ष रवि शंकर कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पीड़ित व्यक्ति बच्चू चौधरी के द्वारा छिनतई में असफल होने के बाद गोली मारने की कोशिश को लेकर आवेदन दिया गया है। दिए हुए आवेदन में श्री चौधरी के द्वारा मुंगेर जिले के सफिया सराय थाना क्षेत्र गौरीपुर अंबेडकर चौक इंदरूख पूर्वी निवासी वीरेंद्र पासवान के पुत्र संजीव कुमार उर्फ सिक्सर एवं इसी जिले के सफिया सराय थाना क्षेत्र के अदमपुर हसनगंज निवासी वसंत यादव के पुत्र शिवम कुमार उर्फ दुर्लभ यादव को आरोपी बनाया गया है। वहीं घटना के संबंध में पीड़ित बच्चू चौधरी ने बताया कि घटना के फौरन बाद लगभग देर शाम 8:00 बजे के आसपास उसने दो अज्ञात के विरुद्ध जान मारने की नीयत से कनपटी पर कट्टा रखकर फायर करने की जानकारी आवेदन के माध्यम से कजरा थाना को दी। लेकिन स्थानीय कजरा पुलिस लगभग 12:00 बजे रात के आसपास उसके घर पर आ धमकी और मेरे साथ ग्रामीण हिमांशु कुमार को भी कजरा थाना लेकर गई। कजरा थाना में कहा गया कि किसने आवेदन लिखा है। थाना में फिर से अलग ढंग से आवेदन लिखने का दबाव डाला गया। जब सादा कागज पर हमलोगों ने आवेदन फिर से लिखने से इनकार कर दिया तो पुलिस अपने हिसाब से कंप्यूटर पर टाइप कर हस्ताक्षर ले लिया । जब पूर्व में दिए हुए आवेदन एवं पुलिस द्वारा तैयार किए हुए आवेदन को ध्यान पूर्वक पढ़ा तो आवेदन में काफी अंतर था। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि पुलिस मामले को डाइवर्ट करने में लगी हुई है। केस की दिशा बदलना चाहती है। दोनों ने बताया कि कजरा थाना में लगभग 2 घंटे तक उन लोगों को बैठाया गया। लगभग 2:00 बजे रात्रि के आसपास उन्हें घर जाने के लिए दिया गया। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस सही ढंग से मामले की तहकीकात करें तो कई रहस्यों से पर्दा उठ सकता है। वहीं घटना को लेकर कजरा थाना की पुलिस की कार्य शैली पर तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं। लोगों के बीच चर्चा है कि कजरा थाना की पुलिस मन मुताबिक अपने हिसाब से आवेदन में तब्दीली कराने को लेकर किसी पर अनावश्यक दबाव बनाती है। कजरा पुलिस की इस कार्य शैली से स्थानीय लोगों में प्रशासन के प्रति विश्वास घटना जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें