आशा कार्यकर्ताओं ने दिया एक दिवसीय धरना
आशा कार्यकर्ताओं ने दिया एक दिवसीय धरना
सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ सेवांजलि प्रखंड शाखा के तत्वावधान में आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा सोमवार को स्थानीय सीएचसी परिसर में एक दिवसीय धरना दिया गया गया। अपनी पांच सूत्री मांगों के लिए आशा कार्यकर्ताओं ने सेवांजलि के प्रदेश महामंत्री विकास कुमार और जिला संरक्षक नागेश्वर यादव की देख रेख में धरना दिया। आशा कुमारी की अध्यक्षता और अनिता कुमारी के संचालन में धरना स्थल पर सभा भी की गई। पांच सूत्री मांगों में समुदाय आधारित विशेष प्रोत्साहन राशि का भुगतान अविलंब रूप से करने की मांग प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. वाईके दिवाकर से की गई। हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर एवं स्वास्थ्य उपकेन्द्र में सीएचओ तथा एएनएम के द्वारा आशा कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करने की कार्रवाई समाप्त किया जाए। लाभार्थियों के बकाया राशि का अविलंब भुगतान होना चाहिए। आशा और एएनएम के कार्यों का स्पष्ट रूप से विभाजन होना चाहिए। सीएचसी में आशा के द्वारा जो प्रसव के लिए महिलाएं लाई जाती हैं, उसमें लाभार्थियों का आर्थिक दोहन व शोषण का कार्य किया जा रहा है, उसको समाप्त करने की मांग की गई।
महामंत्री विकास कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में अफसरशाही हावी हो चुकी है। अफसर शाही के पैरों तले गरीबों का शोषण हो रहा है। जनता व आशा कार्यकर्ताओं की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं को अपने हितों की रक्षा के लिए जागरूक रहकर लगातार संघर्ष करने का आह्वान किया। अंत में शिष्ट मंडल ने पांच सूत्री मांगों का स्मार पत्र प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को सौंपा। अर्चना, शन्नी, नवनीत, चंद्रमा, उमा देवी, किरण देवी आदि ने भी विचार व्यक्त किए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।