आशा वर्कर का बेमियादी धरना प्रदर्शन 10 तक स्थगित
आशा वर्कर का बेमियादी धरना प्रदर्शन 10 तक स्थगित
लखीसराय, हि.प्र.। सीएस कार्यालय के सामने 29 अक्टूबर से बड़हिया बीसीएम के के खिलाफ जांच व कार्रवाई के लिए जारी आशा कार्यकर्ता का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन हिंदू आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर सर्वसम्मति से 10 नवंबर तक स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए आशा संघ नेत्री आशा सिन्हा ने बताया कि सिविल सर्जन की तानाशाही एवं हठधर्मिता के कारण संघ को अनिश्चितकालीन धरना पर बैठना पड़ रहा है। छठ जैसे महत्वपूर्ण पर्व को देखते हुए क्योंकि इसमें सारे कर्मी महिला ही होती हैं । ऐसी स्थिति में छठ पर्व को देखते हुए अनिश्चितकालीन धरना कार्यक्रम को मंगलवार से 10 नवंबर तक स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। पुनः धरना कार्यक्रम 11 नवंबर से पुरजोर तरीके से आरंभ किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।