प्रगति पत्र का वितरण समारोह आयोजित
लखीसराय के संत जॉन्स स्कूल में वार्षिक परीक्षा प्रगति पत्र का वितरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अभिभावक और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। विभिन्न कक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले...

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। संत जॉन्स स्कूल बाजार समिति शांति कंपलेक्स गली लखीसराय के प्रांगण में वार्षिक परीक्षा प्रगति पत्र का वितरण समारोह आयोजित हुई। कार्यक्रम में अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। विद्यालय के संचालक राजेश शर्मा, प्रधानाध्यापक बायोगिता शर्मा की उपस्थिति में कार्यक्रम को आयोजित किया गया। परीक्षा में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों पुरस्कृत किया गया। वर्ग आठ से प्रथम स्थान सायरा सिंहा, वर्ग सात से प्रथम स्थान पीयूष कुमार, वर्ग छह से प्रथम स्थान सिमरन कुमारी, वर्ग पांच से प्रथम स्थान अंजली कुमारी, वर्ग चार से प्रथम स्थान पर वर्षा कुमारी, वर्ग तीन से प्रथम स्थान पर रिया कुमारी, वर्ग दो से प्रथम स्थान पर लक्ष्मी कुमारी, वर्ग एक से प्रथम स्थान पर शिवम यादव, यूकेजी से प्रथम स्थान पर सूरज कुमार, एलकेजी से प्रथम स्थान पर गुलशन कुमार एवं नर्सरी से प्रथम स्थान पर दीपिका कुमारी रही। स्कूल के संचालक राजेश शर्मा एवं प्रधानाध्यापिका का बायोगिता शर्मा एवं अभिभावकों ने बच्चों को पुरस्कृत किया। सभी के सहयोग से कार्यक्रम सफल रहा और कार्यक्रम का समापन किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।