Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsANM Harassment of ASHA Workers in Suryagadh Complaints of Illegal Extortion

एएनएम द्वारा आशा कर्मियों को परेशान करने की शिकायत

एएनएम द्वारा आशा कर्मियों को परेशान करने की शिकायत

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायSat, 22 Feb 2025 04:47 AM
share Share
Follow Us on
एएनएम द्वारा आशा कर्मियों को परेशान करने की शिकायत

सूर्यगढ़ा, नि.प्र.। सीएचसी में प्रसव कार्य में प्रतिनियुक्त एएनएम के द्वारा आशा कार्यकर्ताओं को लगातार परेशान किया जाता है। प्रसूताओं के साथ नाम लिखने में परेशानी की जाती है। संयोगवश दूर दराज और नगर परिषद क्षेत्र की आशा कार्यकर्ताओं को अभिभावक प्रसव की जानकारी नहीं देते हैं तो रजिस्टर में इनका नाम नहीं चढ़ाया जाता है। इससे इनकी निर्धारित 1400 की राशि काट ली जाती है। कई आशा कार्यकर्ताओं ने बताया कि वे प्रसव कराने वाली महिलाओं की देखभाल व टीकाकरण आदि का कार्य लगातार नौ माह तक करती रहती हैं। इसके बाद नहीं आने पर उनके नाम को नहीं चढ़ाया जाता है। आशा कार्यकर्ताओं ने एएनएम के द्वारा प्रसव कराने वाली महिलाओं व अभिभावकों से लगातार अवैध वसूली करने की शिकायत की। चिकित्सा पदाधिकारियों और कनीय स्वास्थ्य कर्मियों के के द्वारा हर काम में आशा को ही डांट फटकार लगाई जाती है तथा स्पष्टीकरण व एएनएम के द्वारा अवैध वसूली के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। आशा कार्यकर्ताओं ने अन्य तरीके से भी प्रसव वाली महिलाओं से अवैध वसूली की शिकायत की। कई आशा कार्यकर्ताओं के अनुसार उनके लिए अब तक रहने की कोई व्यवस्था नहीं की गई। आशा कार्यकर्ताओं के लिए एक कमरा भी दिया गया है तो उसमें आशा का कार्यालय चलता है। उन्हें बरामदे पर रात में रहना पड़ता है। कई एएनएम देर से सीएचसी आती और समय से पहले चली जाती है कि भी शिकायत है। सेवांजलि कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री विकास कुमार और जिला संरक्षक नागेक्ष्वर यादव ने कहा कि एएनएम के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। छोटा कर्मचारी सम-हजयकर आशा कार्यकर्ता को ही धमकी, डांट फटकार की जाती है। इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. वाईके दिवाकर के अनुसार लिखित रूप में शिकायत मिलने पर जांच पड़ताल कराएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें