लखीसराय : किसान के लाल ने एक्जीक्यूटिव ट्रेनी बनकर बढ़ाया मान
बड़हिया के अनिकेत सिंह ने गेट 2024 में ऑल इंडिया रैंक 336 हासिल कर आईओसीएल में एक्जीक्यूटिव ट्रेनी बनकर परिवार और गांव का मान बढ़ाया है। साधारण किसान परिवार से आने वाले अनिकेत ने अपने पिता और दादा को...
बड़हिया, एक संवाददाता। नगर के वार्ड संख्या छह टोला दुखहरण निवासी जितेंद्र कुमार और पूनम देवी के पुत्र अनिकेत सिंह ने एग्जिक्यूटिव ट्रेनी बनकर घर परिवार और गांव समाज का मान बढ़ाया है। इंजीनियरिंग के छात्र रहे अनिकेत का चयन गेट परीक्षा के बेस पर आईओसीएल में एक्जीक्यूटिव ट्रेनी (सिविल) के रूप में संभव हुआ है। गेट 2024 के जारी हुए नतीजों में इनका ऑल इंडिया रैंक 336 रहा है। आईओसीएल के लिए इसी वर्ष फरवरी में आयोजित परीक्षा और सम्पन्न हुए हर स्तर के नतीजों में इन्हें सफलता मिली है। साधारण किसान परिवार से आने वाले व वर्ष 2023 के यूपीएससी परीक्षा में प्री निकालने में सफल रहे अनिकेत की प्रारंभिक शिक्षा लॉर्ड बालाजी गुरुकुल हेमजा से हुई है। जहां से वर्ष 2014 में दसवीं बाद भागलपुर से 12वीं और पश्चिम बंगाल स्थित हैरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से वर्ष 2021 में बीटेक की डिग्री हासिल की है। सफलता का श्रेय पिता और दादा जितेंद्र कुमार तथा वीरेंद्र प्रसाद सिंह को देते हुए अनिकेत ने कहा कि वे अपनी सफलता से संतुष्ट है। बावजूद उनकी कोशिश यूपीएससी की परीक्षा को क्लियर करने का रहेगा। अनिकेत ने कहा कि इंजीनियरिंग करने वाले हर छात्र को गेट की परीक्षा में अवश्य शामिल होना चाहिए। जो छात्रों को बेहतर आधार उपलब्ध कराने में सहायक है। बधाई देने वालों में अदिति कुमारी, अंकित भारद्वाज, विपुल कुमार, सोनू कुमार समेत हर वर्ग और क्षेत्र के लोग शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।