पूर्ववर्ती छात्र मिलन सह गुरूवर सम्मान समारोह 8 को
पूर्ववर्ती छात्र मिलन सह गुरूवर सम्मान समारोह 8 को
बड़हिया, ए.सं.। प्रखंड के जैतपुर स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय के परिसर में आगामी 8 दिसंबर दिन रविवार को पूर्ववर्ती छात्र मिलन सह गुरुवार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। इसकी जानकारी देते हुए विद्यालय परिवार की ओर से बताया गया कि उक्त तिथि को विद्यालय के वयोवृद्ध व वरिष्ठ शिक्षक श्यामनंदन सिंह उर्फ बीएससी सर को सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र की उपस्थिति होगी। साथ ही इसी अवसर पर विद्यालय अवस्थित साइंस लैब को वरिष्ठ शिक्षक श्यामनंदन सिंह के नाम पर श्यामनंदन साइंस लैब का नामकरण किया जाएगा। कार्यक्रम के बीच तमाम तरह के शैक्षणिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।