Hindi Newsबिहार न्यूज़लखीसरायAction Against Doctor s Misconduct at Lakshisarai Hospital Health Department Takes Initiative

लखीसराय : सदर अस्पताल चिकित्सक की मनमानी ने डीएस की बढ़ाई परेशान

लखीसराय के सदर अस्पताल में चिकित्सकों की अनुपस्थिति और मनमानी के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने पर डीएस डॉ राकेश कुमार पर राज्य स्वास्थ्य समिति ने आरोप लगाया है। 10 अगस्त को निरीक्षण के दौरान 15 स्वास्थ्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायFri, 22 Nov 2024 12:07 AM
share Share

लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर अस्पताल में तैनात मनमानी करनेवाले चिकित्सक के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई नहीं करना डीएस डॉ राकेश कुमार के लिए गले की फांस बन गया है। राज्य स्वास्थ्य समिति पटना ने सदर अस्पताल में मनमानी व अनुपस्थिति रहने वाले चिकित्सक से सहानुभूति जताने का आरोप लगाते हुए डीएस के खिलाफ प्रपत्र क गठित कर दिया है। विभाग ने डीएस के खिलाफ गठित प्रपत्र क से संबंधित जारी पत्र में स्पष्ट रूप से सदर अस्पताल में चिकित्सकों की अनुपस्थिति से संबंधित विभिन्न समाचार पत्र में छपी खबर एवं 10 अगस्त को तत्कालीन डीएम रजनीकांत के निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित रहने वाले एक दर्जन से अधिक चिकित्सक के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई नहीं करने का जिक्र किया है। इसके अलावे मनमानी करने वाले चिकित्सक को संरक्षण देने एवं बिना ड्यूटी कराए वेतन भुगतान कराने का भी आरोपी माना है। विभाग ने सदर अस्पताल में चिकित्सकों की मनमानी व अनुपस्थिति के कारण आए दिन समाचार पत्र में मरीज को होने वाली परेशानी से संबंधित खबर प्रकाशित होने से सरकार की छवि खराब होने का भी जिक्र किया है।

ज्ञात हो 10 अगस्त को तत्कालीन डीएम रजनीकांत ने आयोजित फलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के उद्घाटन में उपस्थिति के दौरान सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया था। डीएम के बिना सूचना के निरीक्षण में सदर अस्पताल में चिकित्सकों की मनमानी उजागर हुई थी। निरीक्षण के दौरान डीएम ने 13 चिकित्सक सहित 15 स्वास्थ्य कर्मी को अनुपस्थित पाया था। जिसमें सात चिकित्सक का अनुपस्थिति की स्थिति में भी एडवांस अटेंडेंस बना पाया था। उन्होंने सख्त नाराजगी जाहिर करते आरोपी चिकित्सक के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश देते हुए अपने स्तर से राज्य स्वास्थ्य समिति से कार्रवाई के लिए अनुशंसा करने की बात कही थी। स्थानीय स्तर से आरोपी चिकित्सक के खिलाफ तो कार्रवाई नहीं हुई मगर डीएम ने अपने कथनानुसार सभी के खिलाफ राज्य स्वास्थ्य समिति से कार्रवाई का अनुशंसा कर दिया था। डीएम के अनुशंसा के आलोक में ही राज्य स्वास्थ्य समिति ने मामले में चिकित्सक के मनमानी व अनुपस्थिति के लिए डीएस को ही आरोपी मानते हुए कार्रवाई की पहल शुरू कर दिया है। विभाग ने डीएस को अपना पक्ष रखने के लिए एक पखवारे का समय दिया है। 25 वर्ष से अधिक समय तक निष्पक्ष तरीके से जिले के विभिन्न अस्पताल में अपनी सेवा देने के साथ वर्तमान में डीएस पद का निर्वहन कर रहे डॉ राकेश कुमार के खिलाफ कार्रवाई की पहल चर्चा का विषय बना हुआ है। इधर डीएस डॉ राकेश कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा मांगे गए स्पष्टीकरण का जबाव देंगें। चिकित्सक की मनमानी व उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं होने का मामला किसी से छुपा हुआ नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें