Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsA young man was beaten up in a mutual rivalry

आपसी रंजिश में युवक के साथ मारपीट

वीरुपुर थानाक्षेत्र में एक युवक को मारपीट कर जख्मी करने का मामला सामने आया है। गंभीर रूप से जख्मी युवक की पहचान एजनीघाट पंचायत के रायपुरा निवासी चुन्नी पासवान के 25 वर्षीय पुत्र रंजीत पासवान के रूप...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायWed, 4 Nov 2020 03:22 AM
share Share
Follow Us on

वीरुपुर थानाक्षेत्र में एक युवक को मारपीट कर जख्मी करने का मामला सामने आया है। गंभीर रूप से जख्मी युवक की पहचान एजनीघाट पंचायत के रायपुरा निवासी चुन्नी पासवान के 25 वर्षीय पुत्र रंजीत पासवान के रूप में हुई है। जख्मी का उपचार लखीसराय शहर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। मारपीट का कारण गलत का विरोध करना बताया जा रहा है। सूत्रों की मानें तो बीते दिनों गांव के ही दबंगों द्वारा किए जा रहे एक जमीन पर कब्जे का युवक ने विरोध किया था। जिससे क्षुब्ध व्यक्तियों के द्वारा मौका देखकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है। इस संबंध में वीरुपुर थानाध्यक्ष दिलीप कुमार ने बताया कि घटना को लेकर फिलहाल कोई आवेदन नहीं मिला है, प्राप्त होने पर तहकीकात की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें