Hindi Newsबिहार न्यूज़लखीसराय71 percent booths of Suryagadha polling more than 50 percent

सूर्यगढ़ा के 71 फीसदी बूथों पर 50 फीसदी से अधिक मतदान

सूर्यगढ़ा विधानसभा सीट पर 19 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला एक सप्ताह बाद होने वाले मतगणना के आधार पर होना है। इन 19 प्रत्याशियों की किस्मत यहां के 188527 मतदाताओं ने अपना-अपना मत देकर ईवीएम में कैद...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायTue, 3 Nov 2020 03:16 AM
share Share

सूर्यगढ़ा विधानसभा सीट पर 19 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला एक सप्ताह बाद होने वाले मतगणना के आधार पर होना है। इन 19 प्रत्याशियों की किस्मत यहां के 188527 मतदाताओं ने अपना-अपना मत देकर ईवीएम में कैद कर दिया है। हालांकि विधायक की कुर्सी यहां किन्हें मिलेगी, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। खैर, इस चुनाव में खासकर सूर्यगढ़ा विधानसभा सीट के लिए हुए मतदान पर नजर डालें तो 367 यानी 71 फीसदी बूथों पर 50 फीसदी से अधिक मतदान हुए।

सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र में इसबार 55.88 फीसदी मतदान हुए। हालांकि एकबार फिर महिलाओं के मुकाबले पुरुषों ने सबसे अधिक मतदान किया। हालांकि कुल महिला मतदाताओं में 56.22 फीसदी महिलाओं ने वोटिंग की, जबकि पुरुषों का प्रतिशत इस मायने में 55.59 ही रहा। दरअसल, सूर्यगढ़ा विधानसभा में कुल 337340 मतदाता है। पुरुष मतदाताओं की संख्या 181594 है, जबकि 155743 महिला मतदाता और तीन थर्ड जेंडर हैं। वहीं इसबार के चुनाव में मतदान करने वाले कुल पुरुष मतदाताओं में 100965 और महिला मतदाताओं में 87562 रहे।

पांच बूथों पर 35 फीसदी से कम मतदान

सूर्यगढ़ा में पांच ऐसे बूथ रहे, जहां 35 फीसदी से भी कम मतदान हुए। इनमें से एक पंचायत भवन मोहनपुर में महज 28.84 फीसदी ही वोटिंग हो सकी। इसके अलावा उत्क्रमित मध्य विद्यालय खगौर पश्चिमी भाग, उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय वलीपुर दक्षिण भाग, पंचायत भवन मोहनपुर दक्षिण भाग और मध्य विद्यालय वलीपुर में 33 फीसदी के करीब मतदान हुए। यानी कि पिपरिया के ही दो अलग-अलग इलाके में यहां के मतदाताओं ने मतदान को लेकर बहुत अधिक दिलचस्पी नहीं दिखाई।

दो बूथों पर 80 फीसदी से अधिक वोटिंग

सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के दो ऐसे भी बूथ रहे, जहां 80 फीसदी से अधिक मतदान हुए। यहां के बूथ संख्या 81 प्राथमिक विद्यालय साधबाबा मोहनपुर नवटोलिया में 80.62 फीसदी मतदान हुए, तो वहीं प्राथमिक विद्यालय नया टोला स्लेमपुर पूर्वी भाग बूथ संख्या 65 पर रिकॉर्ड 81.64 फीसदी मतदान हुए। यहां 986 में 805 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। वहीं साधबाबा मोहनपुर नवटोलिया में 413 में 333 मतदाताओं ने वोटिंग की।

ये हैं टॉप-10 बूथ

संख्या बूथ का नाम मत प्रतिशत

65 प्रावि नया टोला सलेमपुर पूर्वी भाग 81.64

81 प्रावि साधबाबा मोहनपुर नवटोलिया 80.62

95 उमवि वंशीपुर चांयटोला दक्षिण भाग 75.60

94 उमवि वंशीपुर चांयटोला उत्तरी भाग 75.56

330 प्रावि गुमटी टोला गोपालपुर 75.48

307 प्रावि बेलदरिया जगल टोला 74.92

47 प्राथमिक विद्यालय आदुपुर 74.14

158 मवि कजरा बायां भाग 73.92

70(ए) उमवि नंदपुर बांया भाग 73.62

142 पंचायत भवन सलेमपुर दायां भाग 73.50

मतदान प्रतिशत बूथ

21-30 % 01

31-40 % 14

41-50 % 130

51-60 % 226

61-70 % 121

71-80 % 19

81-90 % 01

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें