Hindi Newsबिहार न्यूज़लखीसराय1222 in Lakhisarai the figure of infection across Sadar at five hundred

लखीसराय में 1222, सदर में पांच सौ के पार संक्रमण का आंकड़ा

जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। सोमवार की देर रात जारी रिपोर्ट के अनुसार 38 नये मामले सामने आए हैं। यानी अब जिले में पॉजिटिवों की संख्या बढ़कर 1222 हो चुकी है। सिर्फ...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायWed, 12 Aug 2020 05:35 AM
share Share

जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। सोमवार की देर रात जारी रिपोर्ट के अनुसार 38 नये मामले सामने आए हैं। यानी अब जिले में पॉजिटिवों की संख्या बढ़कर 1222 हो चुकी है। सिर्फ सदर प्रखंड के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों की बात करें तो पांच सौ का आंकड़ा पार कर गया है। शहरी क्षेत्रों में लगातार संक्रमण बढ़ने की प्रमुख वजह बाजार में हर रोज बढ़ती भीड़ के बीच लोगों की लापरवाही भी सामने आ रही है।

बीते जुलाई माह से कोरोना संक्रमण का ग्राफ काफी तेजी से ऊपर की ओर बढ़ा है। बार-बार अपील के बाद भी लोग जागरूकता संबंधी नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। खासकर लखीसराय शहर की बात की जाए तो यहां लोगों में जागरूकता का तनिक भी अभाव नहीं है। लोगों को बाहर निकलने के लिए महज बहाने चाहिए होते हैं। हालांकि कई ऐसे भी लोग हैं, जो खुद के बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग से लेकर मास्क तक का उपयोग कर रहे हैं। ऐसे लोग बेवजह घरों से बाहर निकलना भी ठीक नहीं समझ रहे। सिर्फ सदर प्रखंड के शहरी व ग्रामीण इलाकों में कुल मिलाकर बात की जाए तो तकरीबन सवा पांच सौ मरीजों का आंकड़ा पहुंच चुका है।

सूर्यगढ़ा में भी संक्रमण तेज

सूर्यगढ़ा इलाके में भी संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। पिछले दो दिनों में यहां करीब 40 की संख्या में मरीज मिले हैं। वहीं अबतक पूरे प्रखंड क्षेत्र में मिले मरीजों की संख्या की बात करें तो आंकड़ा 310 पहुंच चुका है। सूर्यगढ़ा बाजार का भी हाल कुछ ऐसा ही है। सूर्यगढ़ा में कजरा व पीरी बाजार इलाके से भी लगातार संक्रमित मरीजों का मिलना जारी है। हाल के दिनों में आमलोगों के साथ ही व्यवसायियों के हुए जांच में कई व्यवसाई भी संक्रमित पाए गए हैं।

कुछ इलाकों में मिल रही राहत

सूर्यगढ़ा, लखीसराय व बड़हिया को छोड़ तमाम पांच प्रखंडों की बात की जाए तो यहां संक्रमितों की संख्या में मंद-मंद इलाफा हो रहा है। इसकी प्रमुख वजह यह भी है कि यहां के बाजारों में छिटपुट लोगों की मौजूदगी देखी जा रही है। हलसी, रामगढ़ व पिपरिया में हर रोज इक्के-दुक्के मरीज मिल रहे हैं। वहीं चानन में हाल के दिनों में औसतन तीन से चार की संख्या में मरीज पाए जा रहे हैं। कुछ दिनों पहले तक यहां भी स्थिति सामान्य होने से लोगों में खासा राहत देखी जा रही थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें